शिक्षक भर्ती घोटाला: राजस्थान की टीम ने MP में मारा छापा, देर रात तक चली जांच में 67 अभ्यर्थियों की डिग्रियां और दस्तावेज जब्त 

MP News: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में बुधवार की देर रात तक जांच चली. टीम ने 67 अभ्यर्थियों की डिग्रियों और दस्तावेजों को जब्त किया है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya pradesh News: श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी राजस्थान की SOG टीम ने बुधवार की शाम को मध्य प्रदेश के सीहोर सहित अलग-अलग 5 स्थानों पर अचानक छापा मारा था. टीम ने यहां रात 11 बजे तक दस्तावेजों की जांच की. टीम ने यहां से 67 डिग्रियों के दस्तावेज जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि दल के द्वारा यूनिवर्सिटी से हार्ड डिस्क और दस्तावेज अपनी हिरासत में लिए है. करीब 40 सदस्यीय टीम ने यूनिवर्सिटी में दबिश दी थी.  इस टीम में 5 एडिशनल एसपी रैेक के पुलिस अफसर भी शामिल हैं. 

बैक डेट में तैयार की गई डिग्रियां 

राजस्थान में वर्ष 2020 की शिक्षक भर्ती में शामिल 67 अभ्यर्थियों की डिग्रियां फर्जी पाई गई हैं. केस की जांच कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मेश्राम (राजस्थान SOG) ने जानकारी देते हुए बताया  कि सत्य साईं यूनिवर्सिटी द्वारा डिग्रियां बैक डेट में तैयार की गई हैं, जिन्हें PTI भर्ती में उपयोग किया गया. बीपीएड की मार्कशीट बैक डेट में बनाई गई.  

यूनिवर्सिटी द्वारा दिए गए रिकॉर्ड और दस्तावेज आपस में मिसमैच पाए गए. राजस्थान सरकार ने कई बार रिकॉर्ड मांगे, लेकिन यूनिवर्सिटी ने उपलब्ध नहीं कराए. इसलिए छापामार कार्रवाई की गई है. 

इस सम्बंध में सत्य साई यूनिवर्सिटी प्रबंधन के अंकित जोशी का कहना है कि टीम का यूनिवर्सिटी ने पूरा सहयोग किया है, जो भी दस्तावेज मांगे गए उन्हें उपलब्ध करा दिए गए हैं. 67 डिग्रियों का डाटा पेन ड्राईव में दिया है, साथ ही दस्तावेज भी उपलब्ध करा दिए गए हैं. इस कार्ऱवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Indore: जांच में फेल पाए गए आयुर्वेदिक सिरप, मचा हड़कंप, फैक्ट्री संचालक के खिलाफ FIR दर्ज

ये भी पढ़ें दुल्हा-दुल्हन की गाड़ी का पीछा कर रहा था मनचला युवक, महिला ने चप्पल से कर दी जोरदार धुनाई


 

Topics mentioned in this article