Sehore News: पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, लोकायुक्त में शिकायत करने पहुंचे युवक को बेरहमी से पीटा, जानें-पूरा मामला

Complain against Police: सीहोर में घूस के लेने देन की एक वायस रिकॉडिंग वायरल हुई है. इसमें पुलिस के ऊपर जुए में झूठा फंसाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. आइए आपको इससे जुड़ा पूरा मामला बताते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस पर आरोप लगाने वाला युवक

Sehore Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले के थाना कोतवाली पुलिस पर युवक के साथ मारपीट कर, जुए का झूठा केस बनाने और उसे प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगे हैं. कोतवाली थाना प्रभारी, पूर्व टीआई और पुलिसकर्मियों के खिलाफ युवक ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. युवक और पुलिस के बीच लेन-देन की वायरल रिकॉर्डिंग (Viral Audio Recording) भी तेजी से फैल रही है. 

ये है पूरा मामला

स्वदेश नगर में रहने वाले युवक अखलेश जायसवाल ने लोकायुक्त पुलिस भोपाल में 20 नवंबर को लिखित शिकायत देकर बताया कि वह एक निजी कंपनी में रेपो एवं रिकवरी का काम करता है. उसने बताया कि दो महीने पहले थाना कोतवाली के पूर्व टीआई गिरीश दुबे, आरक्षक लखन धाकड़, आरक्षक विकास शर्मा द्वारा 15 हजार रुपये प्रतिमाह की अवैध मांग की जा रही थी. आरक्षक लखन धाकड़ और विकास शर्मा ने युवक से कहा, 'तुम रिकवरी काम करते हो, इसलिए तुम्हें टीआई को 15 हजार रुपये महीने देने होंगे. नहीं तो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा.'

वायरल ऑडियो में सामने आया मामला

पीड़ित युवक ने शिकायत में लिखा कि आरक्षक लखन धाकड़ व विकास शर्मा का फोन आया. फोन पर बात हुई तो उसने कहा कि 15 हजार रुपये दे दो. साहब को देना है. इसपर युवक ने कहा कि मेरे पास केवल 10 हजार रुपये है और बाकी 5 हजार रुपये की व्यवस्था नहीं है. आरक्षक विकास शर्मा ने कहा कि तुम्हारे भरोसे पर हमने 15,000 रुपये साहब को दे दिये है. इसी दौरान, टीआई कोतवाली गिरीश दुबे को शासन द्वारा लाइन अटैच किया गया. इस बात से नाराज होकर कोतवाली थाना पुलिस ने युवक को प्रताड़ित किया.

रिश्वत मांगने के लगे आरोप

शिकायतकर्ता युवक अखलेख जायसवाल ने बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी मनोज मालवीय के करीबी जितेन्द्र ठाकुर, जो उनके मुंह बोले साले साहब है, उसने गाड़ी फायनेंस से खरीदी थी. कंपनी किस्त अदा न करने पर कंपनी के आदेश पर उसने वाहन जब्त कर लिया. इस बात से नाराज होकर प्रभारी टीआई मनोज मालवीय ने उसे परेशान किया. बताया कि करीब 20 दिन बीतने के बाद झागरिया रोड स्थित दोस्त की दूध डेयरी पर बैठा था.

Advertisement

वहां पर कुछ दूरी पर आरक्षक लखन धाकड, चन्द्रभान सेन आरक्षक, पंकज यादव आरक्षक लखन धाकड शराब पीकर आए और कहा कि लोकायुक्त में तुमने गिरीश दुबे की शिकायत की है. शिकायत करने का बहुत शौक है. फिर वहां से कुछ दूरी पर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. वहां तक मारपीट करते हुए युवक को तीनों आरक्षक ले गए और उसके ऊपर जुआ खेलने का आरोप लगा दिया. 

ये भी पढ़ें :- MP में किसान के साथ हनी ट्रैप ! अश्लील वीडियो देख सहम उठा, कहां से देता 90 लाख ? 

Advertisement

झूठी और निराधार शिकायत

इस पूरे मामले के संबंध में थाना कोतवाली प्रभारी टीआई मनोज मालवीय का कहना है कि कुछ दिनों पहले पुलिस ने अखलेश को जुआ फड में पकड़ा था. इसलिए यह झूठी शिकायत कर रहा है. उसके पास रुपए लेन देन के साक्ष्य हो तो वह प्रस्तुत करें.

ये भी पढ़ें :- Caught Taking Bribe: 11 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे सचिव, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा 

Advertisement
Topics mentioned in this article