Sehore Today News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले के शाहगंज थाना अंतर्गत आने वाले गांव में एक ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर और सुनकर सभी लोग अचंभित है. यह पूरा मामला आस्था और ईश्वर से नाराजगी से जुड़ा है. जिले के सुडोन गांव ने हनुमान मंदिर में स्थापित मूर्ति को किसी ने तोड़कर बाहर फेंक दिया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना शाहगंज पुलिस में दी. पुलिस ने सूचना पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच की. इसमें सामने आया कि आरोपी एक युवक है, जो अपने पिता की मौत के बाद भगवान से नाराज था.
ऐसे मिली पुलिस को आरोपी की जानकारी
अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने टीम गठित की. मुखबिर से मिली सूचना और अन्य साक्ष्यों के आधार पर ग्राम सुदोन के ही 20 वर्षीय युवक को पुलिस ने पकड़ा. पूछताछ शुरू की गई तो आरोपी की बात सुनकर पुलिस भी चौक गई. आरोपी ने बताया कि वो भगवान से नाराज था, इसलिए उसने ये कदम उठाया.
आरोपी ने बताया - क्यों तोड़ी मूर्ति?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरंभिक जांच में पुलिस को आरोपी ने बताया है कि उसके पिता ग्राम पंचायत सुडोन के सरपंच गेंदालाल भलावी हनुमान जी के भक्त थे और वह खुद भी हनुमान जी का बहुत बड़ा भक्त है. लेकिन, कुछ महीने पहले उसके पिताजी का निधन हो जाने के कारण वह इस बात से दुखी था कि हनुमान जी के इतने बड़े भक्त होने के बाद भी उससे उसके पिताजी को भगवान ने क्यों छीन लिया. इसी बात को लेकर उसने मंदिर की मूर्ति पर अपनी नाराजगी जताने के लिए ऐसी हरकत की.
ये भी पढ़ें :- Ambulance Stuck: गर्भवती महिला को लेने गई एम्बुलेंस अचानक फंसी, तहसीलदार ने निजी वाहन कर भिजवाया अस्पताल
इंजीनियरिंग का छात्र है आरोपी
शाहगंज थाना प्रभारी दिनेश चौहान ने बताया कि आरोपी युवक इंजीनियरिंग का छात्र है और भोपाल के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है. पिता के अचानक निधन से वह बहुत दुखी था और काफी दिनों से वह मानसिक तनाव में था. ग्रामीणों ने बताया कि वह अक्सर श्मशान में भी घंटों - घंटों तक बैठा रहता था.
ये भी पढ़ें :- Naagchandreshwar Mandir: नाग पंचमी को ही खुलता है उज्जैन के इस मंदिर का पट, जानें - क्या है विशेष महत्व