विज्ञापन

दारू पी लेते हो... आष्टा विधायक गोपाल सिंह के बिगड़े बोल, खेड़ापूरा के ग्रामीणों के लिए कहा अशब्द

Sehore News: सीहोर के आष्टा विधायक का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो धरना पर बैठे खेड़ापूरा के ग्रामीणों को अशब्द बोल रहे हैं. ऑडियो वायरल होने बाद ग्रामीण आक्रोश में हैं.

दारू पी लेते हो... आष्टा विधायक गोपाल सिंह के बिगड़े बोल, खेड़ापूरा के ग्रामीणों के लिए कहा अशब्द

Ashta MLA Gopal Singh Engineer Audio Viral: सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा क्षेत्र का खेड़ापूरा गांव इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल, यहां के लोग पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर बीते कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इस बीच आष्टा विधायक का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो धरना पर बैठे ग्रामीणों के लिए अशब्द बोल रहे हैं. वहीं ऑडियो वायरल होने बाद अब ग्रामीण आक्रोश में दिख रहे हैं. 

आष्टा विधायक के बिगड़े बोल

यह ऑडियो क्लिप एक ग्रामीण और आष्टा विधायक के बीच हुई बातचीत का है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर धरने पर बैठे एक ग्रामीण से अपशब्द बोल रहे हैं.

विधायक का ऑडियो वायरल, ग्रामीणों को कहा अशब्द

आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ग्रामीण से बोल रहे हैं कि... दारू पी लेते हो रात को और धरने पर बैठ जाते हो. जो लोग धरने पर बैठे हो...वैसे भी मुझे वोट नहीं देते हो, इसलिए रोड नहीं भी बनाउ तो क्या फर्क पड़ेगा. उन्होंने बोलेते हुए कहा कि आउट साइड में जो भी धरने पर बैठे हैं सबको सुनाओ.. अब तो तुम्हारा रोड नहीं बनेगा, एक काम करो एक टोकरी लो सिर पर रखो और मुरम भरकर रोड पर फेंको. अभी तुम्हारा रोड नहीं बनेगा.

ग्रामीणों में आक्रोश

ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक के इस अशब्द लहजों को लेकर खेड़ापूरा के ग्रामीण काफी नाराज हैं और वो आक्रोश में दिख रहे हैं. 

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान खेड़ापूरा के लोगों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार की घोषणा की थी. इसके बाद आष्टा एसडीएम ने रोड बनवाने का आश्वासन दिया था. इसके बाद कच्ची सड़क पर मुरम, चुरी बिछाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे. 

ये भी पढ़े: OBC आरक्षण को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, हाथों में प्रतीकात्मक गिरगिट लेकर विधानसभा पहुंचे विपक्ष नेता

ये भी पढ़े: MP: सिर पर जूता रख युवक से मंगवाई थी माफी, बवाल के बाद दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close