SDM कार्यालय में घूस ! 14,000 रुपये वसूलते पकड़ा गया रीडर, आगे क्या हुआ ?

Rewa Zila MP : लोकायुक्त की टीम का कहना है कि रीडर से पूछताछ के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी. साथ ही भ्रष्ट कर्मचारियों व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SDM कार्यालय में घूस ! 14,000 रुपये वसूलते पकड़ा गया रीडर, आगे क्या हुआ ?

MP News in Hindi : रीवा जिले के त्योथर तहसील में SDM कार्यालय से घूसखोरी का मामला सामने आया है. यहां लोकायुक्त पुलिस ने SDM के रीडर को 14,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई लोकायुक्त की टीम ने SDM कार्यालय के अंदर ही की. मिली जानकारी के अनुसार, मझिगवां गांव के रहने वाले उमेश कुमार शुक्ला ने SDM कार्यालय में अपील दायर की थी. मामला उनके खेत के नक्शे में सुधार और तहसीलदार के फैसले के खिलाफ अपील से जुड़ा था. फरियादी उमेश कुमार शुक्ला ने तहसीलदार के फैसले के खिलाफ SDM न्यायालय में अपील की थी. इसी को लेकर SDM के रीडर शशि कुमार विश्वकर्मा ने इस अपील पर फैसला पक्ष में कराने के लिए उमेश से 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी. उमेश ने रिश्वत देने से इनकार कर लोकायुक्त पुलिस में इसकी शिकायत कर दी.

कैसे फंसा कर्मचारी ?

दरअसल, लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच कराई गई. इसके बाद शिकायत सही पाई गई तब लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने ट्रैप का प्लान बनाया. बुधवार को जैसे ही रीडर शशि कुमार ने उमेश से 14,000 रुपये लिए, लोकायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया. फिलहाल, आरोपी रीडर से पूछताछ जारी है. लोकायुक्त टीम ये भी जांच कर रही है कि क्या उसने पहले भी ऐसे किसी मामले में रिश्वत ली है. लोकायुक्त की टीम का कहना है कि रीडर से पूछताछ के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी. साथ ही भ्रष्ट कर्मचारियों व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

** 4 हज़ार के लिए डोल गया ईमान ! किसान की शिकायत पर रंगे हाथ पकड़ा पटवारी

दफ्तर में ही रंगे हाथों पकड़ा SDM का रीडर

गौरतलब है कि लोकायुक्त पुलिस लगातार रिश्वतखोरी के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. मामले में लोकायुक्त के ट्रैप अधिकारी निरीक्षक जिया उल हक ने अहम भूमिका निभाई. टीम ने SDM कार्यालय में ही रीडर को रिश्वत लेते हुए धर-दबोचा. खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

** सूझ-बूझ से हुआ घूसखोरी का खुलासा, हज़ार रुपये के लिए पंचायत सचिव ने हद कर दी