भीषण सड़क हादसे में खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे दो युवकों की मौत; चार घायल, स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे

Gwalior Scorpio Car Accident: ग्वालियर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां डबरा के पास स्कॉर्पियो कार पलट गई. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. स्कॉर्पियो सवार झांसी से खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gwalior Scorpio Road Accident: ग्वालियर से झांसी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरा के नजदीक एक ओवरलोड लोडिंग वाहन को ओवरटेक करते समय स्कॉर्पियो कार पलट गई. इस करण कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार लोग झांसी से खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने जा रहे थे. कार अच्छी स्पीड में थी, तभी स्कॉर्पियो ने लोडिंग वाहन को ओवरटेक किया. इससे कार अचनाक अनियंत्रित हो गई और पलट गई, जिससे कार सवार लोग उसी में फंस गए. आसपास के लोगों और अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी. घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इनमें से सिद्धार्थ गुप्ता और शुभम नामदेव की मौत हो चुकी थी. वहीं, मनीष उर्फ पप्पू यादव, अभिषेक यादव, राजा अली और शक्ति राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए.

अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज

आंतरी थाना प्रभारी गीतेश शर्मा ने बताया कि वे तत्काल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जबकि घायलों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा है. शर्मा ने बताया कि अज्ञात वाहन संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. हाईवे के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- MP में सबसे अच्छा कानून, भरपूर रॉ मटेरियल है...उद्योग का हब बनाएंगे: NDTV Conclave में बोले मोहन यादव

Advertisement