MP School Closed: एमपी में नहीं थम रहा है शीतलहर का सितम, इन जिलों में इस तारीख तक स्कूल रहेंगे बंद

MP School Closed: मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में भी ठंड के प्रकोप के बने रहने की संभावना जताई गई है. इस अत्यधिक ठंड के कारण खासकर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए कई जिलाें में प्रशासन ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है. कुछ जिलों में छुटि्टयां घोषित कर दी गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
MP School Closed: ठंड का कहर जारी; MP में इन जगहों पर स्कूलों की छुट्‌टी

Madhya Pradesh School Closed: मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर के प्रभाव से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते कुछ दिनों से शीतलहर और घने कोहरे का असर बढ़ता जा रहा है, जिससे न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की संभावना जताई जा रही है. इस अत्यधिक ठंड के कारण खासकर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए कई जिलाें में प्रशासन ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है. कुछ जिलों में छुटि्टयां घोषित कर दी गई हैं. अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनाएं और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न भेजें.

सतना में 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए तीन दिन का अवकाश घोषित

सतना जिले में जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, आईसीएसई, सीबीएसई एवं अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत प्री-प्रायमरी से कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 08 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है. यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा.

यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार

मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में भी ठंड के प्रकोप के बने रहने की संभावना जताई गई है. प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी निर्णय लिया जा सकता है.

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यालयों के शिक्षक एवं अन्य शैक्षणिक स्टाफ निर्धारित समय अनुसार नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और विभागीय निर्देशों के अनुरूप अन्य शासकीय कार्यों का संपादन करेंगे. कक्षा 6वीं से ऊपर की कक्षाओं के संचालन को लेकर विद्यालयों को मौसम की स्थिति के अनुसार सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं.
जिला प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. अत्यधिक ठंड, कोहरा और शीतलहर की स्थिति में छोटे बच्चों के बीमार पड़ने की संभावना अधिक रहती है. 

Advertisement

रीवा में 10 जनवरी का स्कूल बंद

पिछले कुछ दिनों से रीवा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसके चलते पहले कलेक्टर रीवा ने स्कूल का समय बदला, लेकिन शीत लहर भी चलने लगी, जिसके चलते 10 तारीख तक कक्षा 8 के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं दूसरी और शिक्षकों को छुट्टी से कोई भी राहत नहीं दी गई है. उन्हें रोज की तरह स्कूल आना पड़ेगा, और अपने नियमित काम को निपटाना पड़ेगा. जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है, कि कलेक्टर के आदेश पर जिले भर के शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में छुट्टी घोषित की गई है, लेकिन शिक्षको को अपने निर्धारित समय पर स्कूल जाना पड़ेगा. मौसम विभाग की बात की जाए तो उसने भी आगामी दिनों में ठंड बढ़ने और तापमान में गिरावट की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

Advertisement

6 तारीख की स्थिति में इन जिलों में हुआ था छुट्‌टी का ऐलान

  • डिंडौरी: नर्सरी से 5वीं, दो दिन की छुट्टी घोषित.
  • हरदा: नर्सरी से 8वीं तक, दो दिन छुट्टी घोषित.
  • नीमच: नर्सरी से 8वीं तक, दो दिन छुट्टी घोषित.
  • रतलाम: नर्सरी से 8वीं तक, दो दिन छुट्टी घोषित.
  • भिंड: नर्सरी से कक्षा 8 तक, दो दिन छुट्टी घोषित.
  • उज्जैन: नर्सरी से 5वीं तक, एक दिन छुट्टी घोषित.
  • टीकमगढ़: नर्सरी से 8वीं तक, दो दिन छुट्टी घोषित.
  • इंदौर: कक्षा 1 से 8 तक, तीन दिन की छुट्टी घोषित.
  • विदिशा: नर्सरी से 5वीं तक, दो दिन की छुट्टी घोषित.
  • मंदसौर: नर्सरी से 8वीं तक, दो दिन की छुट्टी घोषित.
  • सीधी: नर्सरी से 8वीं तक, 2 दिन का अवकाश घोषित.
  • शाजापुर: नर्सरी से 8वीं तक, दो दिन की छुट्टी घोषित.
  • अशोकनगर: 5 जनवरी को स्कूल व आंगनबाड़ी बंद रहे.
  • ग्वालियर: नर्सरी से 8वीं तक, दो दिन की छुट्टी घोषित.
  • रायसेन: नर्सरी से 5वीं तक, 7 जनवरी तक छुट्टी घोषित.
  • छतरपुर: कक्षा 1 से 8 तक, 2 दिन का अवकाश घोषित.
  • बैतूल: शीतलहर के कारण कल नर्सरी8वीं तक स्कूल बंद.
  • राजगढ़: कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में दो दिन छुट्टी घोषित.
  • दमोह: प्रीप्राइमरी से 8वीं तक अवकाश, आंगनबाड़ी भी बंद.
  • नर्मदापुरम: 67 जनवरी को कक्षा 8वीं तक स्कूलों की छुट्टी घोषित.
  • झाबुआ: प्लेग्रुप से कक्षा 3 तक, 6 से 10 जनवरी तक छुट्टी घोषित.
  • जबलपुर: नर्सरी से 8वीं तक, दो दिन छुट्टी घोषित. आंगनबाड़ी भी बंद.
  • मंडला: नर्सरी से 8वीं तक दो दिन छुट्टी घोषित. आंगनबाड़ी भी बंद रहेंगे.
  • आगर मालवा: कक्षा 1 से 8 तक, दो दिन छुट्टी घोषित. यहां आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे.


छतरपुर के स्कूलों में अवकाश घोषित

छतरपुर  जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है. जारी आदेश के अनुसार, 6 और 7 जनवरी 2026 को जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का अवकाश था. नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों का अवकाश था.

हालांकि इस दौरान शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित होकर शासकीय कार्य, कार्यालयीन कार्य व अन्य आवश्यक गतिविधियां नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा.

बता दें कि एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कलेक्टर महोदय से निवेदन किया गया है कि ऐसी ठंड में छुट्टी कर दी जाए. 

Advertisement

श्योपुर में स्कूलों बच्चो को राहात, दो दिन रहेगी छुट्टी

श्योपुर में भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर अर्पित वर्मा ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ को धयान में रखते हुए स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों में दो दिनों के लिए अवकाश घोषित किया था. नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा. जारी आदेश के अनुसार, 6 और 7 जनवरी 2026 को रहेगा.

हरदा में मंगलवार-बुधवार को स्कूली बच्चों छुट्टी

हरदा जिले में भी लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टी घोषित कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय और केन्द्रीय विद्यालयों में अध्ययनरत नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 6 और 7 जनवरी को अवकाश था. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि हरदा जिले में तापमान में आई गिरावट के कारण शीत लहर का प्रभाव बढ़ गया है, जिससे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना बनी हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया गया था.

यह भी पढ़ें : MP का पानी बना ज़हर; हर तीसरा गिलास पीने लायक नहीं, जल जीवन मिशन की रिपोर्ट में खुलासा

यह भी पढ़ें : PWD Road Corruption: सतना में एक बार फिर खुली PWD की पोल; तीन दिन में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ये सड़क