Time for School: शीतलहर शुरू होने के साथ ही बदल गया स्कूलों का समय, अब इतने बजे खुलेंगे विद्यालय

Time for School: मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन में बदलाव किए गए हैं. ये निर्णय छात्रों और बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लिए गए हैं. जानें, क्या हुआ है बदलाव?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh School Time Change: मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र में ठंड और शीतलहर शुरू होने के साथ ही स्कूलों के समय में भी बदलाव कर दिया गया है. इस संबंध में ग्वालियर के कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर सरकारी और निजी स्कूलों के संचालन में बदलाव किया गया है. नर्सरी से लेकर आठवीं तक के छात्रों के लिए स्कूल अब सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे. इसी तरह, आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा.

स्कूलों के लिए ये जारी हुआ आदेश

जिला शिक्षा अधिकारी आदर्श कटियार ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि यह नियम सरकारी, निजी, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों पर लागू होगा. नया समय 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. हालांकि, परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही आयोजित की जाएगी.

आंगनबाड़ियों का नया समय

महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र सिंह जादौन ने जानकारी दी कि आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन अब सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा. पहले यह केंद्र सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलते थे. यह बदलाव भी 13 दिसंबर से 31 जनवरी तक लागू रहेगा.

शिवपुरी में अब 9 बजे से खुलेंगे स्कूल

शिवपुरी में जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने आदेश जारी करते हुए स्कूलों का समय बदल दिया है. अब सभी स्कूल सुबह 9 बजे से शुरू होंगे. अब से पहले यहां सुबह 7 बजे से स्कूल संचालित हो रहे थे. 

Advertisement

किसानों के लिए भी एडवाइजरी

बदलते मौसम और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र और जिला कलेक्टर कार्यालय ने किसानों के लिए पाले से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी की है.

मंदसौर में सुबह 9 बजे से होगा स्कूलों का संचालन

मंदसौर जिले में भी शीतलहर को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि सभी सरकारी और निजी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल सुबह 9 बजे से संचालित होंगे. 

Advertisement

सतना में भी स्कूलों का समय बदला

सतना जिले में लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. गलन के बढ़ते असर ने बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन को कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है. लिहाजा, जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा ने निर्देश दिए हैं कि नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 9 बजे के बाद ही संचालित होंगे. यह आदेश सभी बोर्ड से जुड़े स्कूलों पर लागू होगा.

ये भी पढ़ें-  MP Weather: हाड़ कंपाने वाली ठंड शुरू, कई जिलों में 6 डिग्री से नीचे गिरा तापमान, IMD ने दिया बड़ा अपडेट

Advertisement

परीक्षाओं का समय रहेगा पूर्व निर्धारित

पूर्व निर्धारित परीक्षाएं अपने तय समय पर ही होंगी. स्कूल प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि आदेश का सख्ती से पालन किया जाए.

ये भी पढ़ें- School Time: इंदौर में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल खुलने का बदला समय, यहां चेक करें नया टाइम-टेबल