Education Minister of MP: मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों (Government Schools) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने रतलाम (Ratlam) में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में अगले 5 वर्षों में हर एक सरकारी स्कूल की हर कक्षा को डिजिटल करने का प्रयास किया जायेगा. सरकारी स्कूलों के बच्चे पढ़ाई में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए राज्य सरकार हर संभव कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल (CM Rise Vinoba School) ने दुनियाभर में पहला स्थान लाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है.
अन्य जिलों के लिए प्रेरणा बना रतलाम-जनजातीय कार्य मंत्री
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री और रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर डॉ. विजय शाह ने कहा कि प्रदेश में जनजातीय वर्ग के प्रतिभाशाली बच्चों को अच्छे करियर के लिये श्रेष्ठ संस्थानों में कोचिंग दिलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि रतलाम का यह समारोह प्रदेश के अन्य जिलों को भी प्रेरणा देगा. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कश्यप ने बताया कि हमारा फाउण्डेशन रतलाम में कक्षा-10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर रहा है.
ये भी पढ़ें :- Vijay Merchant Trophy: ग्वालियर में इस तारीख से शुरू होगी विजय मर्चेंट ट्रॉफी, 6 टीमों के बीच होगा रोमांचक मुकाबला
विद्यार्थियों को मिला मंच पर बैठने का मौका
कार्यक्रम में 93% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को इन मंत्रियों के साथ मंच पर बैठने का स्थान दिया गया. सम्मान समारोह में जानकारी दी गयी कि फाउण्डेशन पिछले 10 वर्षों से मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान कर रहा है. इसके साथ ही, फाउण्डेशन बच्चों में अच्छे संस्कार देने के लिये भी सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम भी करता आ रहा है.
ये भी पढ़ें :- Tiger Reserve: एमपी को मिला एक और टाइगर रिजर्व का तोहफा, माधव नेशनल पार्क बना 8वां बाघ अभयारण्य