लालच में गंवाए लाखों! शिक्षक और व्यापारी से 10 लाख रुपये की ठगी, ऐसे लगा दिया चुना

Dhar Scam News: धार जिले में शिक्षक और व्यापारी के साथ 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, पीतल के सिक्के बेचकर ठग दोनों को चूना लगा गए. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धार जिले में व्यापारी से 10 लाख रुपये की ठगी

Dhar Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले के कुक्षी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ठगों ने एक शिक्षक और व्यापारी को अपना शिकार बना लिया. दरअसल, सस्ते दामों में पुराने सोने के सिक्के खरीदने के चक्कर में एक शिक्षक और उनके व्यापारी बेटे को 10 लाख रुपये की भारी चपत (Gold Coins Fraud) लग गई. ठगों ने असली सिक्का दिखाकर बाकी के नकली पीतल के सिक्के थमा दिए. घटना के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

मजदूर बताकर अंजान ने लुटे पैसे

अलीराजपुर जिले के किराना व्यापारी पीयूष वाणी और उनके शिक्षक पिता के साथ ठगी की घटना 26 से 29 जुलाई के बीच घटी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक अंजान व्यक्ति ने खुद को मजदूर बताते हुए दुकान पर आकर पुराने चांदी के सिक्के बेचने की बात की. फिर उसी रात उसने फोन कर बताया कि खुदाई में उसे पुराने पीले सिक्के भी मिले हैं, जो उसे समझ नहीं आ रहे. इसपर व्यापारी मान गया और 10 लाख रुपये के सिक्के ले लिए.

ये भी पढ़ें :- राजकीय सम्मान के साथ हुआ देहदान, नीमच में पहली बार हुआ ऐसा; पुलिस और अधिकारी रहे मौजूद

सुनार से जांच में खुलासा

बाद में जब पूरे सिक्कों की थैली लेकर शिक्षक अपने घर लौटे और दोबारा सुनार से जांच करवाई, तो सामने आया कि वो सारे सिक्के पीतल के बने हुए हैं. परिवार ने फिर कुक्षी लौटकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. अब पुलिस पूरे मामले की विस्तार से जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- पुलिस ढाबे पर खाने में ऐसे खोई कि हो गई बड़ी लापरवाही, मौका देख फरार हुआ बदमाश, जानें - पूरा मामला

Topics mentioned in this article