विज्ञापन

Saurabh Sharma Case: सदन में गूंजा धन कुबेर सौरभ शर्मा का मामला, कांग्रेस सांसद ने क्या कहा जानिए यहां?

Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा केस के अलावा कांग्रेस सांसद अशोक सिंह ने यह भी कहा कि अभी हाल ही मे एमपी के एक उद्योगपती की पत्नी ने आत्महत्या का प्रयास किया क्योंकि उसकी फैक्ट्री पर केंद्र सरकार के मंत्री के रिस्तेदारो ने कब्जा कर लिया था.

Saurabh Sharma Case: सदन में गूंजा धन कुबेर सौरभ शर्मा का मामला, कांग्रेस सांसद ने क्या कहा जानिए यहां?
Saurabh Sharma Case: राज्यसभा में कांग्रेस सांसद ने उठाए सवाल

Saurabh Sharma Case: अपने अकूत काले धन (Black Money) से पूरे प्रदेश में सनसनी मचाने वाले मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) अपने दोनों सहयोगियों चेतन गौर और शरद जायसवाल के साथ ईडी (ED) की रिमांड पर हैं. अब इस मामले की गूंज राजयसभा में भी सुनाई दी है. इस मामले को आधार बनाकर कांग्रेस सांसद ने मध्यप्रदेश में फैले भ्रष्टाचार पर भी निशाना साधा है. मध्यप्रदेश के इस चर्चित मामले का जिक्र कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह ने संसद में बजट को लेकर दिए जा रहे अपने भाषण में किया. उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. अभी मध्यप्रदेश मे एक छापा पड़ा जिसमें लोकायुक्त, ईडी और आईटी तीनों ने छापा मारा. एक परिवहन कर्मचारी से 100 करोड़ की सम्पत्ति, नकदीं, सोना आदि मिला.

जहां राहुल की यात्रा हुई वहां ईडी का छापा : कांग्रेस सांसद

अशोक सिंह ने ईडी और आईटी के दुरूपयोग का मुद्दा भी राज्यसभा मे उठाया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सहयोग किया उनके यहां यह छापे डाले गए. एक बच्चे ने राहुल जी को अपनी गुल्लक भेंट की थी, उसके भी परिवार को प्रताड़ित किया गया. ईडी का छापा पड़ा और बच्चों के माता पिता को आत्महत्या करनी पड़ी.

बजट को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश की वित्त मंत्री जी ने एक लोक लुभावन बजट पेश किया है, जिसमें आंकड़ों के जरिए गरीब और मध्यम वर्ग को छलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं अशोक सिंह ने किसानों को DAP और खाद के लिए लंबी लाइन लगाने की बात भी उठाई. उन्होंने कहा यह हाल केंद्रीय कृषि मंत्री के खुद के जिले मे भी है. किसानों पर कर्ज बढ़ता जा रहा है, उनके लिए कोई योजना नहीं है. किसानों के लिए MSP को लेकर भी बजट मे कोई बात नहीं कही गई है. हमारी मांग है कि जिस प्रकार UPA सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया था, उसी तरह किसानों के कर्ज माफ किए जाएं.

यह भी पढ़ें : 14 लाख का लहंगा... पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की पत्नी की शॉपिंग लिस्ट देखकर अधिकारी रह गए दंग

यह भी पढ़ें : Ravidas Jyanati 2025: समता समानता के प्रतीक संत शिरोमणि गुरु रविदास के दोहे से जीवन तक, सबकुछ जानिए यहां

यह भी पढ़ें : MP Gehu Kharidi 2025: किसानों के लिए खुशखबरी! जल कलश यात्रा में CM मोहन का ऐलान- इस बार गेहूं की MSP ₹2600

यह भी पढ़ें : MP में 75% Film शूट करने पर 2 करोड़ की सब्सिड़ी, जानिए नई फिल्म व पर्यटन पॉलिसी में क्या कुछ है?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close