Saurabh Sharma Case: कांग्रेस के आरोपों पर भूपेंद्र सिंह ने CM व DGP को लिखा पत्र, इस मामले की होगी जांच!

Saurabh Sharma Case News: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में विधायक हेमंत कटारे के विरुद्ध बलात्कार के मामले में धनबल के आधार पर एफएसएल रिपोर्ट को पाॅजिटिव से निगेटिव में बदले जाने का आरोप लगाया है. पत्र में हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे द्वारा संचालित आईएसबीटी भोपाल स्थित पेट्रोल पंप की आड़ में अफीम, गांजा, ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों के अवैध विक्रय का भी जिक्र किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Saurabh Sharma Case: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने CM व DGP को लिखा पत्र

Saurabh Sharma Case Latest News: मध्य प्रदेश में इन दिनों पूर्व आरटीओ आरक्षक (Ex RTO Constable) सौरभ शर्मा का मामला सुर्खियों में है. कांग्रेस (Congress) इस मुद्दे पर हमलावर बनी हुई है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति से लेकर उसके पकड़े जाने तक, करोड़ों की लूट के काले-कारोबार का पूरा खुलासा होना चाहिए. तमाम चेहरों को भी अब बेनकाब होना चाहिए. इसी को लेकर मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पोस्ट किया है कि पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा था, "अगर मैंने सौरभ शर्मा की नियुक्ति से संबंधित नोटशीट लिखी हो, तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा." नोटशीट पब्लिक डोमेन में है, तो पूछा जाना चाहिए कि "सौरभ-समर्थक" कब संन्यास ले रहे हैं? वैसे यह परिवहन विभाग में हुई 2000 करोड़ से ज्यादा की कलंक-कथा का "अर्ध-सत्य" है. जब तक सौरभ का आर्थिक-दोहन करने वाली सफेदपोश 'शख्सियतों' का चेहरा खरोंचा नहीं जाएगा, 'संगठित अपराध' व 'सामूहिक डकैती' का पूरा हिसाब सामने नहीं आ पाएगा. 

हेमंत कटारे ने ऐसे घेरा

मध्य प्रदेश विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने लिखा है कि चोरी ऊपर से सीनाजोरी: भूपेंद्र सिंह जी की दोहरी राजनीति. भूपेंद्र सिंह जी, एक तरफ़ आपकी हस्ताक्षरित नोटशीट पर सौरभ शर्मा की नियुक्ति का आदेश साफ़-साफ़ दर्ज है, और दूसरी तरफ़ आप बयान दे रहे हैं कि आपने ऐसी कोई नोटशीट बनाई ही नहीं. यह दोहरी चाल जनता को भ्रमित करने का प्रयास है या फिर सत्ता के नशे में सच को दबाने का तरीका? अब आप सन्यास ले ही लीजिए, आपसे नहीं हो पाएगा.

Advertisement

Teachers Posting: हाईकोर्ट की फटकार, कहा- बिना काउंसलिंग शिक्षकों की पदस्थापना...

भूपेंद्र सिंह का पलटवार

बीते दिन अटेर विधानसभा से विधायक हेमंत कटारे द्वारा एक प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर कई आरोप लगाए गए वहीं अब इसके जवाब में खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (CM Mohan Yadav) और डीजीपी (DGP MP) को एक पत्र लिखकर हेमंत कटारे के विरुद्ध दर्ज बलात्कार के प्रकरण (Rape Case) में एफएसएल रिपोर्ट (FSL Report) बदले जाने की जांच कराने की मांग की. साथ ही पत्र में कटारे के भाई के संरक्षण में पेट्रोल पंप की आड़ में मादक पदार्थो के अवैध व्यापार करने के भी आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. पूर्व मंत्री ने लिखा है कि विधायक हेमंत कटारे के भाई पर 35 आपराधिक प्रकरण चल रहे हैं, जिनकी उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही की जानी चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें :  Saurabh Sharma Case: 'धन कुबेर' साैरभ शर्मा से जुड़े मामले में ED का भोपाल-ग्वालियर की 8 जगहों पर छापा

Advertisement

यह भी पढ़ें :  आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

यह भी पढ़ें :  MP Anganwadi: 12670 से अधिक मिनी आंगनवाड़ियां बनीं पूर्ण आंगनवाड़ी, WCD मंत्री ने लॉन्च किया Mascot

यह भी पढ़ें :  Gwalior Ki Gajak: तिल की सिकाई, गुड़ के साथ कुटाई... तब बनती है ये मिठाई, जानिए मशहूर शाही गजक का राज