पहले चाकू लेकर भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी, फिर CM की सभा में युवक ने किया जोरदार हंगामा, पुलिस ने दबोचा

MP News: सतना में एक युवक ने भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसके बाद माहौल बिगड़ गया. नारराज लोगों ने थाने का घेराव कर युवक पर कार्रवाई की मांग की है. इस युवक ने सीएम की सभा में भी जोरदार हंगामा किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना में शनिवार को सतना प्रवास पर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  बीटीआई मैदान स्थित विंध्य व्यापार मेला में पहुंचकर सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी पब्लिक के बीच में खड़े होकर एक युवक हंगामा करने लगा. हंगामा करने वाले युवक ने व्यापम घोटाले का राग छेड़ा, लेकिन बाद में यह स्पष्ट किया गया कि यह वही युवक है जो कि भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी की थी. फिलहाल जसो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हंगामे के बाद पुलिस ने पकड़ा

बीटीआई में हंगामे को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने फौरन उसे गिरफ्त में लिया और कार्यक्रम स्थल से हटाकर कोलगवां थाने ले गए, जहां पूछताछ में उसकी पहचान अरुणेश कुशवाहा पुत्र तेजभान कुशवाहा, निवासी उमरिहा, थाना जसो के रूप में की गई.आरोपी के खिलाफ शनिवार को ही जसो थाने में भगवान राम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था. ऐसे में कोलगवां पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की जानकारी जसो पुलिस को दे दी, जिस पर पुलिस टीम थाने पहुंची और आरोपी अरुणेश को कस्टडी में लेकर जसो लौट गई.

क्या है मामला

जसो टीआई बृजभान सिंह ने बताया कि आरोपी अरुणेश कुशवाहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वह हाथ में चाकू लेकर भगवान राम एवं माता सीता के संबंध में बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के साथ गाली-गलौज करते नजर आ रहा था. उक्त वीडियो देखने के बाद धार्मिक भावनाएं आहत होने से आक्रोशित सर्व समाज के सैकड़ों लोगों ने शनिवार दोपहर को थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की थी. जिस पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 196(1)(क), 299 और 253(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई थी. टीआई ब्रजभान सिंह ने बताया कि आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया से डिलीट कराने की कार्रवाई जारी है.

व्यापम घोटाले का नाम ले कर चिल्ला रहा था आरोपी

बीटीआई ग्राउंड में सीएम के कार्यक्रम में आरोपी अरुणेश कुशवाहा दर्शक दीर्घा में अचानक खड़े हो कर तेज तेज चिल्लाने लगा. हंगामा देख जब मौजूद सुरक्षा कर्मियों और पुलिस जब अरुणेश को कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाने लगी तो वह फ्रीडम ऑफ स्पीच कहते हुए व्यापम घोटाला और उसके मास्टरमाइंड सुधीर भदौरिया का नाम ले कर खुद की जान का खतरा होना बता रहा था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें MP की महिला IPS अफसर का सड़क पर दिखा अलग अंदाज, कार चालक से कहा- तुम्हारे फूफा प्रेसिडेंट भी हो तो भी...

Topics mentioned in this article