विज्ञापन

MP की महिला IPS अफसर का सड़क पर दिखा अलग अंदाज, कार चालक से कहा- तुम्हारे फूफा प्रेसिडेंट भी हो तो भी...

IPS Anu Beniwal: मध्य प्रदेश की महिला आईपीएस अफसर का ग्वालियर की सड़क पर एक अलग अंदाज देखने को मिला. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

MP की महिला IPS अफसर का सड़क पर दिखा अलग अंदाज, कार चालक से कहा- तुम्हारे फूफा प्रेसिडेंट भी हो तो भी...

Gwalior ASP Anu Beniwal Viral Video: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस की एक लेडी अफसर  के तल्ख तेवर वाला वीडियो सामने आया है. कार चालक ने जब अपने रिश्तेदारों के रसूख का हवाला दिया तो आईपीएस अफसर बोली कि  "तुम्हारे फूफा चाहे प्रेसिडेंट हो चालान तो होगा ही. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

खुद वाहनों की जांच कर रही थी ASP

दरअसल ग्वालियर में तैनात एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल शहर में  बिना नंबर प्लेट और काली फिल्म  के लिए चार पहिया  वाहनों को रोक कर  चेक रही थी.बेनीवाल ने एक बिना नंबर प्लेट की कार को रोका. कार में काली फिल्म लगी पाई इसके साथ ही डंडा भी रखा था.

चालक ने बताया BJP नेता का रिश्तेदार 

यातायात अधिनियम के तहत कार चालक पर कार्रवाई की गई ..कार चालक ने चालान से बचने के लिए अपने आप को भाजपा नेता का रिश्तेदार बताया था . एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल  ने कार चालक से कहा  तुम्हारे  फूफा जी प्रेसिडेंट हो तो भी चालान तो होगा ही. उन्होंने  172 वाहनों पर चालान  कार्रवाई कर 86 हजार से अधिक की राशि वसूली गई.

ये भी पढ़ें "TI मेरा क्या कर लेगा? BJP पार्षद पति ने रेप कर बनाया Video..." महिला ने लगाए गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का पहला दौरा विवादों में, धारा 144 के बीच आयोजन से आमजन परेशान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close