सूने घर में लाखों की चोरी, 2 लाख की नकदी सहित 25 लाख के जेवरात ले उड़े चोर, बरखी कार्यक्रम में गया था पूरा परिवार

Madhya Pradesh Crime News: जब शाम 7 बजे परिवार वापस लौटा तो बाउंड्री गेट का ताला तो बंद मिला, लेकिन मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देख था, जिसे देख वो सन्न रह गए. घर के अंदर प्रवेश करने पर सभी कमरे अस्त-व्यस्त पाए गए. आलमारियों की तिजोरियां टूटी थीं और सामान बिखरा हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Satna Theft News: सतना के नागौद कस्बे में शुक्रवार की देर शाम चोरों ने सूने घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी को अंजाम दिया. अज्ञात बदमाश करीब 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 2 लाख रुपये नगद समेटकर फरार हो गए. घटना के समय घर के मालिक शिवेंद्र सिंह परिहार अपने परिवार के साथ देवेंद्रनगर के सेमरी गांव में मामा के यहां बरखी कार्यक्रम में गए थे.

दरवाजे का ताला टूटा देख सन्न रह गया परिवार

मिली जानकारी के अनुसार, हरदुआ मोहल्ला छोटी देवी मंदिर के पास रहने वाले शिवेंद्र सिंह दोपहर करीब 12 बजे परिजनों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. शाम करीब 7 बजे जब वो वापस लौटे तो बाउंड्री गेट का ताला तो बंद मिला, लेकिन मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देख वे सन्न रह गए. घर के अंदर प्रवेश करने पर सभी कमरे अस्त-व्यस्त पाए गए. आलमारियों की तिजोरियां टूटी थीं और सामान बिखरा हुआ था.

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

शिवेंद्र सिंह ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. नागौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर का मुआयना किया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि आरोपियों का कोई सुराग मिल सके. प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि चोरों ने पूरी तैयारी के साथ वारदात को अंजाम दिया है और घर की गतिविधियों की जानकारी पहले से थी.

27 लाख रुपये की चोरी

टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि पीड़ित द्वारा चोरी गए जेवरात और नगदी की सूची उपलब्ध कराई जा रही है. पुलिस ने जेवरात के दस्तावेज भी मांगे हैं, जिसके आधार पर चोरी की कुल राशि का सही आकलन किया जाएगा. फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी शुरू, प्रदेश में बनाए गए 2739 केंद्र, किसानों को मिलेगा उपज का इतना दाम

ये भी पढ़ें: अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जानिए MP के जनजातीय नायकों की कहानी

Advertisement

ये भी पढ़ें: Success Story: कृषक केमिस्ट की बेटी बनीं जज, विशाखा गतवार ने मध्य प्रदेश सिविल जज परीक्षा में हासिल की 9वीं रैंक

Topics mentioned in this article