आधीरात को फिल्मी अंदाज में बस ड्राइवर हुआ किडनैप, सीधी से सूरत जा रही थी यात्री बस, मचा हड़कंप

MP News: सीधी से सूरत जा रही बस से फिल्मी अंदाज़ में चालक का अपहरण हो गया. इसके चलते आधीरात को बीच सड़क पर खड़ी रही बस और यात्रियों के बीच अफरा-तफरी  का माहौल हो गया. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में जसो थाना क्षेत्र के सहपुर में गुरुवार देर शाम घटित हुई घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. यह मामला केवल टक्कर या सड़क विवाद का नहीं बल्कि यात्रियों से भरी बस के चालक के अपहरण जैसा दुस्साहसी अपराध है, जिसे अंजाम देने के लिए बदमाशों ने करीब 4 किलोमीटर तक बस का पीछा किया और फिर रास्ते में घेराबंदी कर चालक को किडनैप कर ले गए.

मिली जानकारी के अनुसार नफीस बस सर्विस की सीधी से सूरत जा रही यात्री बस क्रमांक एमपी 19 पी 2085 गुरुवार की देर शाम शाहपुर के पास पहुंची ही थी कि उसी दौरान आगे चल रही स्विफ्ट कार एमपी 17 सीबी 2065 से एक हल्की-सी टक्कर हो गई. यह एक सामान्य सड़क हादसा था, लेकिन स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने इसे बहाना बनाकर बस चालक पर हमला करने की ठान ली. यात्रियों के अनुसार, टक्कर लगते ही स्विफ्ट कार में बैठे युवक अचानक उग्र हो गए और बस चालक पर जोर-जोर से गालियां देने लगे. 

बस के सामने लगाई कार

जैसे ही बस आगे बढ़ी, स्विफ्ट कार सवार बदमाश लगातार पीछे-पीछे चले और तेज रफ्तार में बस को ओवरटेक कर उसे रोकने की कोशिश करते रहे. यात्रियों के मुताबिक पीछा करते समय बदमाश बार-बार कार को बस के सामने लगाने की कोशिश कर रहे थे. तेज हॉर्न और गालियों के बीच बस का माहौल पूरी तरह से दहशत में बदल गया. महिलाओं और बच्चों में डर साफ झलक रहा था. सहपुर के पास बदमाशों ने स्विफ्ट कार पूरी ताकत से बस के सामने लगा दी. ड्राइवर के पास अचानक बस रोकने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. बस रुकी ही थी कि 4–5 हमलावर कार से उतरकर बस के गेट पर चढ़ गए.

देखते ही देखते उन्होंने बस चालक को पकड़ लिया और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटने लगे. हमलावरों ने चालक को किडनैप किया और तेज रफ्तार से फरार हो गए. चालक के अपहरण के बाद बस बीच सड़क पर खड़ी रह गई. बस में लगभग 45–50 यात्री सवार थे.

Advertisement

घंटों रहा दहशत का माहौल

चालक के गायब होते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. रात का समय, अंधेरा और कड़ाके की ठंड के बीच महिलाएं और बच्चे सहम गए. बस बिना चालक सड़क किनारे घंटों तक खड़ी रही. सूचना मिलते ही जसो थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बस में सवार यात्रियों से बयान लिए और आसपास के गांवों में सर्चिंग अभियान चलाया गया. जांच में पता चला कि स्विफ्ट कार मढ़ी समिति के प्रबंधक राजभान सिंह की है. पुलिस ने स्विफ्ट कार मालिक, समिति के अन्य लोगों और संभावित आरोपियों के घरों पर दबिश दी. देर रात अपह्रत बस चालक को सकुशल मुक्त कराया गया. वहीं आरोपी को कार सहित हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे कार्यवाई कर रही है. 

ये भी पढ़ें कुबरेश्वर धाम में भिखारियों से ठगी! खुले पैसे लेकर बदमाश थमाते गए नकली नोट, खुलासा होते ही मचा हड़कंप 

Advertisement

Topics mentioned in this article