MP: प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाया,फिर जाति अलग है कहकर प्रेमी ने शादी से कर दिया इनकार,अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

MP News: मध्य प्रदेश के सतना में एक युवती के साथ रेप की घटना हुई है. युवक पर आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसने युवती के साथ रेप किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Satna Rape Case: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक युवती के साथ रेप की घटना का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. लेकिन जब शादी की बारी आई तो उसने यह कहकर मना कर दिया कि तुम्हारी जाति अलग है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

सतना में नाटक मंडली में आए युवक से एक युवती की पहचान बढ़ी तो दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. कुछ दिनों तक फोन पर ही बातचीत हुई. फिर मेल मिलाप शुरू हो गया. एक दिन युवक ने मिलने के लिए बस स्टैंड सतना बुलाया. जहां पर एक होटल में ले जाकर बोला मैं तुमसे शादी करुंगा, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया.

Advertisement
यह सिलसिला कई बार चला. सागर के एक होटल में दुष्कर्म के बाद आरोपी ने कहा कि तुम्हारी जाति अलग है, जिससे शादी नहीं हो सकती है तुम अपने घर चले जाओ. इसके बाद पीडि़ता ने मामले की शिकायत थाने में की.

 जिसके बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 69 का प्रकरण दर्ज किया. सिंहपुर थाना प्रभारी अजय अहिरवार ने बताया कि आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें MP के झोपड़ी वाले विधायक के साथ डॉक्टर ने की बदसलूकी! Video हो रहा वायरल, दर्ज होगी FIR

Advertisement

यह थी घटना

पीडि़ता ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपी से उसकी फोन पर दोस्ती हुई थी. बातचीत के दौरान अवधराज ने शादी का प्रस्ताव रखा और भरोसे में लेकर उसे 9 सितंबर 2024 को सतना बस स्टैंड के पास एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद 25 नवंबर को पीड़िता को सतना सर्किट हाउस के पास बुलाकर सागर ले गया. सागर में अवधराज ने किराए का कमरा लेकर युवती को 26 से 30 नवंबर तक अपने साथ रखा और इस दौरान शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए. बाद में उसने जाति का हवाला देते हुए शादी से इनकार कर दिया और पीड़िता को घर लौट जाने को कह दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें CG: पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर हुई मुठभेड़, सामान छोड़कर भागे नक्सली

Topics mentioned in this article