MP के पुलिस स्टेशन में शख्स ने खुद पर क्यों डाला पेट्रोल ? कहा - कांस्टेबल साहब ने की गाली-गलौज

Satna : हैरान करने वाली बात है कि जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब से माचिस या लाइटर नहीं मिला. ऐसे में सवाल यही है कि क्या युवक इस प्रकार का हथकंडा अपना कर पुलिस पर दबाव बनाने के मकसद से पहुंचा था?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP के पुलिस स्टेशन में शख्स ने खुद पर क्यों डाला पेट्रोल ? कहा - कांस्टेबल साहब ने की गाली-गलौज

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के सतना ज़िले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जिले के सभापुर थाना परिसर में एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. समय रहते पुलिसकर्मियों और परिजनों ने उसे पकड़ लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. लेकिन इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कुन्नू शर्मा नाम का एक युवक पुलिस के बुलावे पर थाने पहुंचा था. इसी दौरान कांस्टेबल सुरेश सिंह बैस ने युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर दी. इससे नाराज होकर युवक पेट्रोल लेकर लौटा और खुद पर डाल लिया.

थाना प्रभारी ने समझाइश दी

युवक की हरकत देखकर SHO शंखधर द्विवेदी ने उसे समझाया और शांत कराया. उन्होंने भरोसा दिया कि उसकी जो भी शिकायत है, उस पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. लेकिन वहीं, हैरान करने वाली बात है कि जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब से माचिस या लाइटर नहीं मिला. ऐसे में सवाल यही है कि क्या युवक इस प्रकार का हथकंडा अपना कर पुलिस पर दबाव बनाने के मकसद से पहुंचा था? फिलहाल अब इस मामले में पुलिस तहकीकात जारी है.

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

कैसे शुरू हुआ विवाद ?

पुलिस के मुताबिक, एक रोशनी आदिवासी नाम की महिला थाने आई थी... और उसने एक आशीष नाम के युवक और उसके साथियों पर धमकाने की शिकायत की थी. इसी जांच के लिए आशीष को थाने बुलाया गया था, तब जहां कुन्नू शर्मा भी उसके साथ पहुंचा. बयान के दौरान बार-बार हस्तक्षेप करने पर पुलिस ने उसे शांत रहने को कहा, तभी उसने खुद पर पेट्रोल डाल लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

Advertisement
Topics mentioned in this article