बाबा के बैग से नकदी और सोने की अंगूठी चुराकर भागा, चित्रकूट में कट्टे के साथ दबोचा आरोपी

मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर अनुज उर्फ गोधा सिंह गौर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अवैध 315 बोर का कट्टा, जिंदा कारतूस, 2 लाख 37 हजार रुपये नकद और 70 हजार रुपये की सोने की अंगूठी बरामद की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार किया है. आरोपी अनुज उर्फ गोधा सिंह गौर यूपी में चित्रकूट जिले का रहने वाला है. पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध 315 बोर का कट्टा, जिंदा कारतूस, 2 लाख 37 हजार रुपये नकद और 70 हजार रुपये की सोने की अंगूठी बरामद की है. बरामद माल की कुल कीमत लगभग 3.10 लाख रुपये आंकी गई है.

पुलिस के अनुसार, फरियादी बाबा राधिकादास (60), निवासी मथुरा (यूपी) ने चित्रकूट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 6-7 सितंबर की रात उनके कमरे से लाल रंग का बैग चोरी हो गया. बैग में 2 लाख 40 हजार रुपये नकद, सोने की अंगूठी (70 हजार रुपये), आधार कार्ड और वोटर कार्ड रखे थे. शिकायत पर चित्रकूट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की.

आरोपी के पास मिला अवैध कट्टा

थाना प्रभारी डीआर शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई. सीसीटीवी फुटेज खंगालने और त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे कर्वी से दबोच लिया. गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से अवैध कट्टा और कारतूस भी मिले हैं.

कोर्ट में पेश हुआ आरोपी

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 3 सितंबर की रात भरत घाट में पांडेय के घर लूट की कोशिश की थी, जहां घर की महिला के जाग जाने पर उसने हथियार से हमला भी किया था, फिलहाल आरोपी के कब्जे से 2 लाख 37 हजार रुपये नगद ,सोने की अंगूठी और अवैध 315 बोर का कट्टा एवं 1 जिंदा कारतूस जब्त की गई है. वहीं, आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- झाड़फूंक के शक में किसान को मार डाला, बेटे ने सुबह देखी पिता की लाश; बच्चों ने खोली दो आरोपी भाइयों की पोल

Topics mentioned in this article