Satna News: नरवाई जलाने वालों के खिलाफ FIR, 30 किसानों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध

Satna Narwai Action: सतना जिले में नरवाई जलाने को लेकर 30 किसानों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने 28 मार्च को ही नरवाई जलाने को प्रतिबंधित कर दिया था. आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सतना पुलिस का नरवाई जलाने को लेकर एक्शन

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सतीश कुमार एस ने 28 मार्च को ही आदेश जारी कर नरवाई (Narwai) जलाने को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया था. बावजूद इसके नरवाई जलाने का सिलसिला लगातार जारी है. अनुविभागीय अधिकारी रघुराजनगर (ग्रामीण) एल आर जांगड़े को सूचना मिली कि भूमकहर और तुमिन गांवों के खेतों में भीषण आग लगी हुई है. उन्होंने हल्का पटवारी कुड़ियां शालिनी श्रीवास्तव एवं हल्का पटवारी भूमकहर अंजना द्विवेदी को जांच के लिए मौके पर भेजा.

जांच में पाया गया कि यहां के विभिन्न किसानों ने खेत बंटाई में देवराज सिंह को दे रखा है. ये नरवाई की आग लगाई गई है. इनके अलावा इन्हीं गांवों के 29 अन्य लोगों द्वारा भी खेत में नरवाई जलाने की मौके पर पुष्टि हुई.

Advertisement

सिविल लाइन थाने में अपराध हुआ दर्ज

सतना जिले की रघुराजनगर तहसील अंतर्गत भूमकहर एवं तुमीन गांवों में जिला मजिस्ट्रेट के तप्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन पर 30 किसानों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223 (लोक सेवक द्वारा विधिवत प्रख्यापित आदेश की अवज्ञा) और 3(5) अर्थात समूह में किए गए अपराध के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. इस मामले में आरोपियों को अधिकतम 6 महीने तक के साधारण कारावास (जेल) की सजा दी जा सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Farmers Strike: खाद के लिए किसानों का हल्लाबोल... एसडीएम ने लगाया गले से, तो कलेक्टर ने दिया भरोसा

Advertisement

इनके खिलाफ हुआ अपराध पंजीबद्ध

तुमिन निवासी ब्रजेश गर्ग, विवेकानंद गर्ग, शैलेश गर्ग, कृष्ण कुमार मिश्र, बद्री प्रसाद पांडे, देवराज सिंह, द्वारिका अग्रवाल, राम प्रसाद सिंह, गया प्रसाद पांडे, आशीष गर्ग एवं भूमकहर गांव के मनीष गर्ग, सीता प्रसाद, शंकर प्रसाद, हिमांशु, राजकुमार, महीप, ब्रजकुमार , रजनीश, सतीश, राकेश, उमेश, बृजेंद्रनाथ, रामभगत, रामचंद्र, सुखदेव, मार्कण्डेय प्रसाद, आवेदन, अजय गर्ग, ऋषि कुमार और देवराज सिंह शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- Chhatarpur Police: छतरपुर पुलिस ने 12 लाख गुमें हुए मोबाइल फोन धारकों को वापस लौटाए

Topics mentioned in this article