अचानक से आ धमकी मौत ! आराम कर रहे युवक के घर में घुसा ट्रक, इलाज में चली गई जान

Satna : पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है. हालांकि घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है. पुलिस ने ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अचानक से आ धमकी मौत ! आराम कर रहे युवक के घर में घुसा ट्रक, इलाज में चली गई जान

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के सतना जिले से हादसे की खबर है. जिले के रामपुर बघेलान में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया. इस हादसे में आज़ाद सिंह नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों की वजह से इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़  दिया. बता दें कि ये घटना रघुनाथपुर गांव की है. पुलिस के अनुसार हादसे की मुख्य वजह ट्रक की तेज रफ्तार है. संभवत: ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण ये दुर्घटना हुई.

इलाके में मची अफरा-तफरी

चश्मदीदों की मानें तो, ट्रक तेज गति में था और अचानक ड्राइवर का उस पर से नियंत्रण हट गया. ट्रक सीधे एक मकान में जा घुसा. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और पुलिस को इत्तिला दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• जबलपुर में मजदूर की मौत, काम करते-करते टूट गई क्रेन, नीचे फंसने से हुआ हादसा

• Accident : दमोह में ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर 7 की दर्दनाक मौत

• खरगोन में बड़ा हादसा ! नहर में अचानक गिरी कार, 2 घंटे बाद लोगों की पड़ी नज़र 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है. हालांकि घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है. पुलिस ने ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है.

Advertisement
Topics mentioned in this article