Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना जिले के कोठी थाना पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले जीप सवार दो बदमाशों को पकडा है. पुलिस को गुमराह करने आरोपियों जीप के आगे व पीछे आर्मी लिख दिया था. इस शातिरता के बाद भी दोनों दबोच लिए गए हैं.
चेकिंग के दौरान पकड़े गए
शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पुलिस चित्रकूट रोड पर स्टॉपर लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान वहां जीप एमपी 53 सीए 5457 आती दिखी. सीधी जिला पासिंग की गाड़ी देखकर पुलिस ने जीप सवारों को रुकने का इशारा किया. पहले तो अंदर सवार युवकों ने सामान्य होने का नाटक किया और जब पुलिस ने चेकिंग के लिए पीछे वाला गेट खोलने को कहा तो दोनों भागने लगे लेकिन वहीं पकड़े गए.
इतनी शराब मिली
तलाशी के दौरान जीप से 61 लीटर अवैध शराब मिली. पुलिस ने बताया कि मौके पर मिले आरोपी अकलेश कुशवाहा पिता बाबूलाल व अमित कुशवाहा पिता रामप्रताप दोनों निवासी रमपुरा को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया गया. अकलेश कोरोना लॉकडाउन के समय शराब तस्करी करते दो बार पकड़ा जा चुका था. इस बार उसने तस्करी के लिए रिश्तेदार की जीप ली थी.
ये भी पढ़ें दंतेवाड़ा से बलौदाबाजार तक... जहां पोस्टिंग वहां कर दिखाया कमाल, जानें इस युवा IAS अफसर के बारे में सबकुछ
ये भी पढ़ें Heart Attack: 14 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक! फुटबॉल खेलने पहुंचा और वॉर्मअप के दौरान गिर पड़ा फैजल