विज्ञापन

Heart Attack: 14 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक! फुटबॉल खेलने पहुंचा और वॉर्मअप के दौरान गिर पड़ा फैजल 

Heart Attack: फुटबॉल खेलने के पहले वॉर्मअप के दौरान अचानक बच्चा गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. आइए जानते हैं पूरा मामला...  

Heart Attack: 14 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक! फुटबॉल खेलने पहुंचा और वॉर्मअप के दौरान गिर पड़ा फैजल 

Heart Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई है. फुटबॉल खेलने के लिए मैदान में पहुंचा था और वॉर्मअप के दौरान गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने की वजह से बच्चे ने दम तोड़ा है. हालांकि पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह का खुलासा होगा. 

सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में रोज की तरह रविवार की सुबह भी 14 साल का मोहम्मद फैजल निखिल फुटबॉल खेलने मैदान पहुंचा था.जैसे ही उसने वॉर्मअप शुरू किया, अचानक वह मैदान पर गिर पड़ा. साथी खिलाड़ी घबरा गए, तुरंत उसे छिंदगढ़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को हार्ट अटैक आया हो सकता है. हालांकि, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा.

फैजल छिंदगढ़ स्थित आत्मानंद स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था. पढ़ाई के साथ-साथ वह खेलों में भी बेहद सक्रिय था. हाल ही में आयोजित बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता में उसने मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. नियमित अभ्यास, फिटनेस पर ध्यान और अनुशासन, यही उसकी पहचान थी. रविवार को भी वह हमेशा की तरह समय पर मैदान पहुंचा था.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़...

अचानक मिली इस सूचना ने परिवार के होश उड़ा दिए. जो बच्चा रोज मुस्कुराते हुए घर से मैदान जाता था, वही कुछ ही समय में अस्पताल से निर्जीव लौट आया। मैदान में साथ खेलने वाले बच्चों ने बताया कि फैजल पूरी तरह फिट दिख रहा था. वह रोज सबसे पहले आता था, दौड़ता था, एक्सरसाइज करता था.  कभी सांस फूलने या कमजोरी की कोई शिकायत नहीं की. अचानक हुई इस मौत ने सभी को हैरान और स्तब्ध कर दिया है.

ये भी पढ़ें दंतेवाड़ा से बलौदाबाजार तक... जहां पोस्टिंग वहां कर दिखाया कमाल, जानें इस युवा IAS अफसर के बारे में सबकुछ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close