मध्य प्रदेश के सतना स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल (Sardar Vallabh Bhai Patel District Hospital) परिसर से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यहां चोरी के शक में एक ग्रामीण युवक को दो युवकों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा. यह बेरहम घटना अस्पताल परिसर में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में घटी, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की.
बताया जाता है कि वह युवक किसी बीमार परिजन से मिलने अस्पताल आया था. तभी उसे चोरी के शक में पकड़ लिया गया और बिना किसी पुष्टि के उस पर दो युवक टूट पड़े. पहले उसे लात-घूंसों से पीटा गया और जब इससे भी उनका मन नहीं भरा, तो लाठियों से जानवरों की तरह उसकी पिटाई शुरू कर दी गई.
गरीब की जेब से निकली सिर्फ रोटी और नमक
घटना के बाद जब घायल युवक की तलाशी ली गई, तो उसकी जेब से केवल दो सूखी रोटियां और नमक की पुड़िया मिली. यह देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए. मारपीट करने वाले युवक यह देखकर मौके से फरार हो गए, जबकि पीड़ित युवक लहूलुहान हालत में अस्पताल परिसर में ही पड़ा रहा. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीड़ित युवक पूरी तरह ग्रामीण लग रहा था और वह अस्पताल में भर्ती अपने किसी परिजन से मिलने आया था.
किसी ने नहीं की बचाने की कोशिश
हालांकि, इस बीच इस बेगुनाह युवक पर बिना किसी पुष्टि के उस पर चोरी का आरोप लगा दिया गया. इसके बाद बर्बर तरीके से उसे मारा पीटा गया, लेकिन उस दौरान किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. लेकिन, जब तलाशी में युवक के पास से नमक-रोटी के अलावा कुछ नहीं निकला देखने वाले भी भावुक हो गए और झूठा इल्जाम लगाकर उसकी पिटाई करने वालों पर लानतें भेजते नजर आए. इस पूरे मामले में दुख की बात ये है कि एक बेगुनाह पिटता रहा और लोग देखते रहे.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में पुलिस वाले भी नहीं हैं सुरक्षित, एक वर्ष में 461 पुलिसकर्मियों पर हुए हमलों में 612 घायल व पांच की मौत
वहीं, इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक मामले की कोई शिकायत नहीं आई है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- MP Vidhan Sabha: मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजना में भ्रष्टाचार; कांग्रेस MLA ने उठाए ये सवाल