MP: रिम-झिम फुहारों के बीच उत्साह से मनाया गया आजादी का पर्व, कैदियों की हुई रिहाई 

MP News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया. 24 कैदियों की रिहाई भी की गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Independence Day:  स्वाधीनता दिवस का पर्व सतना (Satna District) में धूमधाम से मनाया गया. 78वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ के मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए. पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर अनुराग वर्मा  ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. जिस वक्त झंडारोहण हुआ मौसम भी बेहद खुशनुमा रहा. 

रंगारंग प्रस्तुतियां रहीं आकर्षण 

रिम-झिम फुहारों के बीच मुख्य अतिथि के ध्वजारोहण करते ही पूरा ग्राउंड प्रांगण ‘जन गण मन अधिनायक जय हे, भारत भाग्य विधाता' की गूंज से गुजांयमान हो उठा. स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को जहां पूरा शहर देशभक्ति से सराबोर रहा. वहीं कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही. पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि के ध्वजारोहण से प्रारंभ हुआ.इसके बाद कलेक्टर ने परेड की सलामी लेते हुए परेड का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. मार्चपास्ट के बाद पीटी प्रदर्शन के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई.

Advertisement
कार्यक्रम में ध्वजारोहण के साथ ही अन्य आयोजन भी किए गए. कलेक्टर अनुराग वर्मा ने पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता और परेड कमांडर ने एक साथ खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया.

परेड में जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, नगर सेना, NCC सीनियर, एनसीसी जूनियर, स्कॉउट और गाइड और रेडक्रॉस के जवान शामिल रहे.

ये भी पढ़ें MP की इस जिले की प्रभारी मंत्री की खूब हो रही ट्रोलिंग, जानिए ऐसा क्या कह दिया ?

Advertisement

जेल से 24 कैदी रिहा

78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जेल मुख्यालय भोपाल के आदेश पर 24 कैदियों की रिहाई की गई. रिहाई वाले बंदी अपनी सजा पूर्ण कर चुके थे. कुछ कैदियों को अच्छे चाल-चलन और नियमों का पालन करने पर सजा माफ की गई. जेल से रिहा हुए कैदी अपने परिजनों से मिलते ही भावुक हो गए. अच्छे चाल-चलन और जेल में मिले ज्ञान को अपने जीवन पर उतार कर नए जीवन की शुरूआत करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें MP: बॉर्डर पर तैनात सैनिकों की कलाई नहीं रहेगी सूनी, उज्जैन की बहनों ने लिया ये फैसला 


 

Topics mentioned in this article