MP के सतना में किसान का सालाना आय केवल 3 रुपये! कोठी तहसीलदार ने बनाया अनोखा इनकम सर्टिफिकेट

Satna Farmer Income Certificate Viral: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक किसान का आय प्रमाण पत्र तहसीलदार ने जारी किया है. इस प्रमाण पत्र के अनुसार, ये किसान दिन भर में एक पैसा भी नहीं कमा पाता है. दरअसल, किसान को 25 पैसे कमाने में एक महीने लग जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Viral Income Certificate: अपना मध्य प्रदेश अजब-गजब है. इसका एक और प्रमाण सामने आया है, क्योंकि दुनिया का सबसे गरीब व्यक्ति मध्य प्रदेश में रहता है, जिसका सालाना आय महज 3 रुपये है. चौकिए नहीं... ये सच है और बकायदा इसके लिए सरकारी आय प्रमाण पत्र जारी किया गया है. इस पर तहसीलदार के हस्ताक्षर भी हैं. 

दरअसल, सतना जिले के कोठी तहसील का एक गांव है नायगांव. यहां रहते हैं श्यामलाल के बेटे रामस्वरूप. उन्होंने आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था जो इसी साल 22 जुलाई को जारी हुआ है. जिसपर सालाना आमदनी केवल 3.00 रुपये है.

किसान की मासिक आय 25 पैसे

रामस्वरूप के मुताबिक, जब उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था तो सालाना आय 30 हजार रुपये लिखवाई थी, लेकिन तहसील के बाबू ने गलती से इसे मात्र 3 रुपये अंकित कर दिया. यहां तक की तहसीलदार ने इस पर ध्यान नहीं दिया और उसकी तीन रुपये आय के प्रमाणपत्र पर  हस्ताक्षर भी कर दिए. यानी इस व्यक्ति की अगर मासिक आय 25 पैसे है.

मामले के तूल पकड़ने के बाद अधिकारियों ने इसे ‘लिपिकीय त्रुटि' करार दिया और नया आय प्रमाणपत्र जारी किया है, जिसमें किसान की आय 30 हजार रुपये सालाना बताया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये प्रमाण पत्र

जिले के कोठी तहसील स्थित नायगांव निवासी श्यामलाल के पुत्र रामस्वरूप के नाम और तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर से जारी यह प्रमाण पत्र  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स इस किसान को देश के ‘सबसे गरीब' इंसान के रूप में पेश कर रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेस ने मोहन सरकार पर कंसा तंजा 

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स' पर रामस्वरूप के तीन रुपये सालाना आय वाले प्रमाणपत्र को साझा करते हुए प्रशासन पर निशाना साधा. पार्टी ने कहा, 'मोहन राज में ही मिला भारत का सबसे गरीब आदमी. सतना जिले में एक आय प्रमाणपत्र जारी हुआ. सालाना आमदनी केवल 3.00 रुपये बताई गई है.'

Advertisement

कांग्रेस ने आगे लिखा, 'है ना चौंकाने वाली बात! जनता को गरीब बनाने का मिशन? क्योंकि अब कुर्सी ही कमीशन खा रही.'

खुद कोठी के तहसीलदार ने साइन कर जारी किया प्रमाण पत्र

रामस्वरूप को यह प्रमाण पत्र 22 जुलाई 2025 को तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर से जारी हुआ था. इस दस्तावेज के मुताबिक, रामस्वरूप की मासिक आय मात्र 25 पैसे और रोजाना की औसतन आय एक पैसे से भी कम है. कोठी तहसीलदार द्विवेदी ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा, 'यह एक लिपिकीय त्रुटि थी, जिसे सुधार लिया गया है. नया आय प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया है.' उन्होंने कहा कि 25 जुलाई 2025 को रामस्वरूप को नया आय प्रमाणपत्र जारी किया गया, जिसमें उनकी सालाना आय 30,000 रुपये (यानी 2,500 रुपये प्रतिमाह) दर्ज की गई है.'

Advertisement

ये भी पढ़े: Gwalior Flood: डबरा में बाढ़ जैसे हालत, घर-कॉलोनियां लबालब, SDRF की टीम ने 50 लोगों को किया रेस्क्यू

Topics mentioned in this article