ब्लैक स्कॉर्पियो से ठगी के काले इरादे लेकर पहुंचे नकली फूड इंस्पेक्टर, व्यापारियों ने पकड़ा, जैतवारा पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

Satna News: विभागीय पहचान पत्र, दस्तावेज और कार्यप्रणाली को लेकर सवाल किए जाने पर फूड इंस्पेक्टर के कदम लड़खड़ाने लगे. जिससे नकली होने की बात स्पष्ट हो गई. सतर्क व्यापारियों ने इसकी सूचना जैतवारा थाना पुलिस को दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Satna Fake Food Inspectors: सतना जिले के जैतवारा थाना क्षेत्र में खुद को फूड इंस्पेक्टर बताकर होटल एवं ढाबा संचालकों से अवैध वसूली करने वाले तीन शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी काली स्कॉर्पियो वाहन में घूमकर खाद्य विभाग के अधिकारी होने का ढोंग रचते थे और व्यापारियों को कार्रवाई की धमकी देकर पैसों की मांग करते थे, लेकिन उनकी यह चाल जैतवारा के व्यापारियों ने बेनकाब कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया.

भारी जुर्माने और सील करने की धमकी

मिली जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों से जैतवारा क्षेत्र के होटल एवं ढाबा संचालकों के पास कथित फूड इंस्पेक्टर पहुंच रहे थे, जो साफ-सफाई, लाइसेंस और खाद्य गुणवत्ता में कमी बताकर भारी जुर्माने और सील करने की धमकी देते थे. इसी के एवज में वे मौके पर ही सेटिंग के नाम पर नगद राशि की मांग करते थे. कुछ व्यापारियों को उनकी गतिविधियों पर संदेह हुआ.

विभागीय पहचान पत्र, दस्तावेज और कार्यप्रणाली को लेकर सवाल किए जाने पर उनके कदम लड़खड़ाने लगे. जिससे नकली होने की बात स्पष्ट हो गई. सतर्क व्यापारियों ने इसकी सूचना जैतवारा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और बताए गए हुलिए व वाहन के आधार पर घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया.

पन्ना जिले की रजिस्ट्रेशन नंबर वाली गाड़ी से पहुंचे थे

पूछताछ के दौरान आरोपियों की पोल खुल गई. पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों युवक खाद्य विभाग से किसी भी प्रकार से संबंधित नहीं हैं और पूरी तरह से फर्जी तरीके से लोगों को डराकर ठगी कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में आंचल मिश्रा निवासी बिरसिंहपुर शामिल है, जबकि उसके दो अन्य साथी भी पुलिस गिरफ्त में हैं. आरोपियों के द्वारा पन्ना जिले के रजिस्ट्रेशन नंबर की स्कोर्पियो गाड़ी का उपयोग किया करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन और काली स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया है. 

Advertisement

धोखाधड़ी का केस दर्ज

जैतवारा थाना प्रभारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी अधिकारी बनकर वसूली करने सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. जैतवारा पुलिस ने व्यापारियों से अपील की है कि किसी भी विभागीय अधिकारी से पहचान पत्र और आधिकारिक आदेश की पुष्टि जरूर करें और संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. उन्होंने बताया कि सभी आरोपी बिरसिंहपुर के निवासी हैं.

Topics mentioned in this article