MP: सुरक्षा मानकों में फेल हुई पटाखा मंडी! जांच में हुआ बड़ा खुलासा तो प्रशासन ने बंद कराई दुकानें

MP News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में पटाखा दुकानों के संचालन के लिए सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है. अफसरों की अचानक दबिश पर जब खुलासा हुआ तो प्रशासन ने दुकानें बंद करवा दीं. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है ? 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना में दीपावली पर हर साल की तरह इस साल भी पटाखा मंडी में तकरार देखने को मिल रही है.पहले स्थल परिवर्तन को लेकर सुर्खियों में रहे इस मुद्दे में अब ताजा विवाद सुरक्षा मानकों का जुड़ गया. जिला प्रशासन ने जब जिले की पटाखा मंडी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तो वहां पर सब कुछ मानकों के विपरीत मिला.जिसके बाद दुकानों के संचालन पर रोक लगा दी गई. बिना अनुमति के संचालन करते पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है. 

ये है मामला 

बताया जाता है पटाखा व्यापारी संघ ने  जिला प्रशासन से व्यंकट क्रमांक 2 के मैदान में मंडी की अनुमति मांगी थी. वहीं प्रशासन लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नारायण तालाब के समीप मंडी लगाने की तैयारी में था. हालांकि बाद में स्थल को बदलकर बीटीआई ग्राउंड कर दिया गया. जहां पर मात्र 65 दुकानदारों को ही लायसेंस दिया गया.

अचानक से मौके पर दुकानों की संख्या 85 हो गई. जैसे ही यह जानकारी एसडीएम राहुल सिलाडिया,सीएसपी महेन्द्र सिंह को हुई वे टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.

इस दौरान पाया गया कि विस्फोट अधिनियम 2008 की धारा 83, 84 का उल्लंघन कर दुकानें लगा ली गईं. जिसके बाद एसडीएम ने मंडी के अध्यक्ष एवं व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई. 

तीन मीटर का गैप दरकिनार

पटाखा मंडी संचालन समिति ने नियम विरूद्ध दुकानों के काउंटर तैयार कराए गए हैं. तीन मीटर का गैप रखने का नियम दरकिनार करने के बाद सभी बिक्री कर रहे थे. इसके अलावा आग से बचाव के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई.जिससे यहां पर किसी भी वक्त हादसा हो सकता है.दुकानें आपस में जुड़ी हैं. यदि किसी भी दुकान में आग लगी तो भारी मात्रा में नुकसान होने की संभावना जताई गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें 

लायसेंस नहीं तब तक ब्रिकी में रोक

एसडीएम राहुल सिलाडिया ने कहा कि जब तक सभी दुकानदार लायसेंस नहीं लेते तब तक उनके संचालन पर रोक रहेगी. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जो मानक तय किए गए हैं उनका पालन किए बिना संचालन करने वालों पर एफआईआर कराएंगे.

ये भी पढ़ें MP: संविदा इंजीनियर ने खुद को बताया अवैध वसूली का चैनल, अफसरों पर आरोप लगाते हुए दे दिया इस्तीफा

Advertisement

Topics mentioned in this article