Satna Accident: जनपद सदस्य के पति की मौत बनी पहेली, नाले में बाइक के नीचे दबा मिला शव

Crime News in Hindi: सतना में एक जनपद सदस्य पति का शव मिला है. संदिग्ध हालत में नाले में बाइक के नीचे दबा हुआ उनका शव बरामद किया गया. घटना सामने आने के बाद परिजन सदमे में है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संदिग्ध हालत में मिला जनपद सदस्य पति का शव

Satna Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दुर्गापुर गांव में जनपद सदस्य पति (Janpad Sadasya Husband dead) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतक का शव नाले के पास बाइक के नीचे दबा हुआ मिला. दोपहर में ग्रामीणों ने शव देखकर मामले की सूचना सिंहपुर थाना पुलिस को दी. सिंहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्गापुर निवासी लक्ष्मण कोल मृत अवस्था में पाए गए है. बाइक के नीचे शव दबा हुआ था. उसके शरीर में चोट के निशान भी पाए गए हैं. लेकिन, वह बाइक से गिरने जैसे प्रतीत हो रहे हैं. यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि उसकी मौत की वजह क्या है... पूरी घटना में लक्ष्मण के दोस्त शिक्षक भास्कर कोल पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

कुछ दिन से घर से बाहर था मृत

लक्ष्मण कोल दुर्गापुर विद्यालय में पदस्थ शिक्षक भास्कर कोल के साथ बीते गुरुवार की शाम को घर से निकले थे. उनकी मौत की घटना सामने आने के बाद फिलहाल शिक्षक का फोन बंद है और वह दो दिन से लापता भी है. शिक्षक की लोकेशन के लिए पुलिस विद्यालय पहुंची और उसके घर में भी पूछताछ की. परिजनों ने बताया कि वह गुरुवार की शाम से घर नहीं आया और उसका मोबाइल भी इसी समय से बंद है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- भोपाल में चरम पर जालसाजों की हिम्मत! डिजिटल अरेस्ट को रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस को ही धमकाया- काम में दखल मत दो

Advertisement

जनपद सदस्य है मृतक की पत्नी

लक्ष्मण कोल की पत्नी नागौद जनपद पंचायत की सदस्य है. लक्ष्मण कोल शराब पीने का आदी था और वह शिक्षक भास्कर कोल के साथ अक्सर शराब पीने के लिए जाया करता था. घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. वहीं, अब मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच की जा रही है.आशंका है कि किसी ने हत्या करने के बाद उसे नाले में फेंका है. हालांकि, पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- नर्सिंग घोटाले में नई परतें खुलीं, CBI की रिपोर्ट- एक साल में 273 कॉलेज हुए अपात्र

Topics mentioned in this article