Satna: बस की सीट फाड़ने पर क्रूर सजा, स्कूल डायरेक्टर ने पीट-पीटकर उधेड़ दी छात्र की चमड़ी

Satna News: पीड़ित छात्र घर पहुंचकर परिजनों को बर्बरता की पूरी जानकारी दी, जिसके बाद परिजन छात्र को लेकर कोठी थाने पहुंचे और प्राचार्य के पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: छात्रों को दंडित करने पर भले ही सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है फिर भी तमाम स्कूलों में सजा देने के मामले सामने आते रहते हैं. क्रूर सजा का एक ऐसा ही मामला सतना जिले के कोठी स्थित जय ज्योति विद्यालय से सामने आया है. यहां बस की सीट फाड़ने का आरोप लगाते हुए डायरेक्टर ने कक्षा सातवीं के छात्र की चमड़ी उधेड़ दी. फिलहाल छात्र के परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

जानकारी के अनुसार, कोठी के जय ज्योति पब्लिक स्कूल में 7वीं कक्षा के एक छात्र की स्कूल बस की सीट फाड़ने के संदेह में बर्बरता से पिटाई की गई है. स्कूल के डारेक्टर और प्राचार्य के पति अजय विश्वकर्मा ने 12 वर्षीय मासूम छात्र की डंडे से पिटाई की. आरोपी डायरेक्टर भाजपा कोठी मंडल का युवा उपाध्यक्ष भी है. पीड़ित मासूम छात्र कहता रहा गया कि सीट उसने नहीं फाड़ी, लेकिन स्कूल के संचालक ने उसकी एक न सुनी और छात्र की बेरहमी से पिटाई कर डाली. 

परिजनों ने दर्ज कराई FIR

पीड़ित छात्र ने शाम 5 बजे घर पहुंच कर परिजनों को बर्बरता की पूरी जानकारी दी. घटना शनिवार की दोपहर साढ़े 12 बजे की है. पीड़ित छात्र झाली का रहने वाला है. परिजन छात्र को लेकर कोठी थाने पहुंचे और प्राचार्य के पति अजय विश्वकर्मा  के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी.

डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

कोठी थाना पुलिस ने आरोपी प्राचार्य के पति अजय विश्वकर्मा के खिलाफ गंभीर धाराओं के समेत एससी एसटी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी स्कूल डायरेक्टर कोठी में मेडिकल स्टोर भी संचालित करता है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. घटना के बाद से पीड़ित छात्रा के परिजन काफी परेशान हैं. बता दें कि छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी भी नहीं कर पा रहा है और वो काफी दहशत में है.

Advertisement

कोठी थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने बताया कि इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: तिहास का सबसे 'लंपट मूर्ख' बादशाह, गजब का था सनकी, अपने ही बेटे की फुड़वा दी थी आंखें

Topics mentioned in this article