MP: प्रेम की ऐसी सजा ! बेरहमी से युवक को मार डाला , फिर शव को ऐसे लगा दिया ठिकानें

MP Crime News: मध्य प्रदेश के सतना में क्रूरता की सारी हदें पार हो गई. यहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के सतना (Satna) में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या का केस पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर सुलझा लिया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों ने युवक को मारपीट के बाद जमीन में पटक दिया. इसके बाद उसकी गर्दन घुमा कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद बाइक पर लादकर शव को बउली के पास ले जाकर फेंक दिया था.

ये है पूरा मामला

धर्मेंद्र बिरसिंहपुर में कन्या विद्यालय के पास दुकान चलाता था. वहीं जिस लड़की से प्रेम प्रसंग था वह भी बिरसिंहपुर के एक श्रृंगार की दुकान में काम करती थी. दोनों के बीच बातचीत होती थी. धर्मेंद्र  अक्सर उससे मिलने रेउहान गांव जाया करता था. हालांकि 15 अगस्त की रात को उसका विवाद हो गया और लड़की के भाई ने हत्या कर दी. बिरसिंहपुर के बधान टोला निवासी धर्मेंद्र नामदेव की देर रात हत्या के बाद आरोपियों ने शव बउली के पास फेंक दिया था.

Advertisement
सूचना मिलते ही सभापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर मृतक के जेब से मिले मोबाइल और अन्य रिकॉर्ड के आधार पर कार्रवाई कर परिजनों को सूचित किया. इसके बाद हत्या का मुकदमा पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें 

मना करने के बावजूद भी नहीं माना 

थाना प्रभारी रविंद्र द्विवेदी ने बताया कि धर्मेंद्र नामदेव की शादी हो चुकी थी. इसके बाद भी  एक लड़की को परेशान करता था. बीती रात वह लड़की से मिलने के लिए गया था, फोन पर बातचीत के दौरान उसके परिजनों ने मना किया. लेकिन वह नहीं माना. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. इसी दौरान लड़की के भाई और उसके साथ ही ने मिलकर युवक की हत्या कर दी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें एमपी में पहली ही बारिश में बह गया पुल, सीधी में ग्रामीणों की बढ़ गईं मुश्किलें, रास्ता हुआ बंद

Advertisement


 

Topics mentioned in this article