शातिर ठग ने दक्षिणा का दिखाया सब्जबाग, 21 पुरोहितों के साथ किया ठगी का अनुष्ठान, फिर मोबाइल बंदकर हुआ फरार

Digital Fraud: शातिर ठग ने वैदिक अनुष्ठान के लिए 21 पुरोहितों से संपर्क किया. सभी 21 पुरोहितों को उसने 10 हजार दक्षिणा,आने-जाने का किराया और होटल में रहने-खाने का सब्जबाग दिखाया. फिर होटल आईडी कार्ड बनाने के नाम पर उसने हजारों रुपए ऐंठा और मोबाइल फोन बंद कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Thug cheated priests in the name of worship in Satna

Hindu Priest Loot Case: सतना जिले में एक ठग ने वैदिक अनुष्ठान कराने के नाम पर एक साथ कुल 21 पुरोहितों के साथ ठगी को अंजाम देने का मामला सामने आया है. शातिर ठग ने नए घर में पूजा-पाठ के लिए मध्य प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से 21 पुरोहितों से संपर्क किया और होटल आईडी कार्ड बनाने के नाम पर हजारों ऐंठ कर चंपत हो गया.

शातिर ठग ने वैदिक अनुष्ठान के लिए 21 पुरोहितों से संपर्क किया. सभी 21 पुरोहितों को उसने 10 हजार दक्षिणा,आने-जाने का किराया और होटल में रहने-खाने का सब्जबाग दिखाया. फिर होटल आईडी कार्ड बनाने के नाम पर उसने हजारों रुपए ऐंठा और मोबाइल फोन बंद कर लिया.

ये भी पढ़ें-MP में अब राशन की दुकानों में चावल कम गेहूं ज्यादा मिलेगा ! अभी मिलता है 3 Kg चावल और 2 Kg गेहूं

ठगी के शिकार 21 पुरोहितों में से अधिकांश जबलपुर और कटनी से सतना पहुंचे थे

शातिर ठग ने खुद को विशाल शुक्ला बताकर 21 पुराहितों से संपर्क साधा था और जिले के धवारी मोहल्ले में वैदिक अनुष्ठान कराने के लिए आमंत्रित किया था. ठगी के शिकार हुए सभी 21 पुरोहितों में ज्यादातर जबलपुर और कटनी जिले से हैं, शेष उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बुलाए गए थे.

10 हजार रुपए दक्षिणा और होटल में रहने-खाने के इंतजाम का दिखाया था सब्जबाग

ठग ने सभी पुरोहितों से संपर्क कर कहा कि जिले के धवारी निवासी सुनील अग्रवाल अपने नए घर में एक माह तक चलने वाला वैदिक अनुष्ठान कराना चाहते हैं, जिसके लिए 21 विद्वान पुरोहितों की जरूरत है. यह भी बताया कि हर पुरोहित को 10-10 हजार रुपए दक्षिणा, आने-जाने का किराया और होटल में रहने-खाने की पूरी व्यवस्था दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-नहीं काम आया रसूख, BJP नेत्री के बेटे शिब्बू यादव को प्रशासन ने किया जिला बदर, 4 जिलों में नहीं मिलेगी एंट्री

खुद को विशाल शुक्ला बताने वाले शातिर ठग ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 21 पुरोहितों को संपर्क किया और एक व्यापारी के नए घर के वैदिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए सतना बुलाया और आईडी कार्ड बनाने के नाम पर हजारों रुपए ठग कर फरार हो गया. 

ये भी पढ़ें-Vegetable Price Hike: बाजार में 1200 रुपए प्रति किलो बिक रही ये सब्जी! नाम सुनकर दंग रह जाएंगे आप?

21 पुरोहितों से हजारों रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए फिर फरार हो गया ठग

रिपोर्ट के मुताबिक ठगी की शुरुआत तब हुई जब आरोपी ने पुरोहितों से कहा कि होटल में ठहरने के लिए पहचान पत्र (आईकार्ड) की जरूरत होगी और आईडी कार्ड बनाने के नाम पर किसी से 300 रुपए, किसी से 500 रुपए तो किसी से 1000 रुपए एक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए और फिर मोबाइल बंद कर फरार हो गया.

Advertisement

पुरोहितों को ठगी का एहसास हुआ जब वो सतना पहुंचे और ठग का फोन बंद मिला

गौरतलब है गुरुवार को निश्चित तिथि पर जब सभी पुरोहित सतना पहुंचे, तो ठग का मोबाइल बंद मिला. काफी देर इंतजार के बाद सभी पुरोहित सिटी कोतवाली पहुंचे और आपबीती सुनाई. पुरोहितों के मुताबिक ठग कटनी का रहने वाला है और कुछ के पुराने परिचितों में शामिल है. जिसके चलते वो  झांसे में आ गए. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-Labor Found Diamonds: मजदूर की चमकी किस्मत, खुदाई में हाथ लगे 8 हीरे! जानें कितनी है बाजार कीमत

Advertisement