Youth Leader Killed: जिले में एक युवा नेता की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. रविवार देर रात मृतक कांग्रेस स्टूडेंट विंग NSUI नेता शुभम साहू को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृत युवा कांग्रेस नेता देर रात राजधानी भोपाल से सतना लौटा था तभी अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
Virtual Love: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, प्यार और धोखा...युवती को वर्चुअल फ्रेंडशिप ने कहीं का नहीं छोड़ा!
रीवा संजय गांधी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवा नेता ने दम तोड़ दिया
मामला सिविल लाइन क्षेत्र के महादेव मोहल्ले का है, जहां रविवार देर रात राजधानी भोपाल से लौटे युवा नेता शुभम साहू को कुछ अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमलाकर लगभग अधमरा कर दिया. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन युवा नेता रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
बहुजन समाज पार्टी से जुड़कर भोपाल से सतना लौटे थे युवा शुभम साहू
रिपोर्ट के मुताबिक रविवार देर रात युवा कांग्रेस नेता शुभम साहू की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. ऐसा कहा जा रहा है कि शुभम साहू हाल में बहुजन समाज पार्टी से जुड़े थे और वारदात वाली रात भोपाल से सतना लौटे थे. हमलावरों का पता अभी तक नहीं चल सका है. रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाते समय युवा नेता ने रास्ते में दम तोड़ा.
Kachcha Chittha: भोपाल कॉलेज रेप और ब्लैकमेल कांड के सातों दरिंदों की कुंडली, जानिए कैसे चंगुल में फंसी छात्राएं?
मृतक का अपने मोहल्ले के कुछ लोगों से जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
गौरतलब है मामले में सतना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतक का अपने मोहल्ले के कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.