CM मोहन यादव का आज सतना प्रवास, जिले को देंगे 652 करोड़ 54 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात

CM Mohan Yadav Satna Visit:  मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार वे इंदौर से प्लेन द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे सतना एयरपोर्ट आएंगे. इसके बाद शाम 4.50 बजे सतना एयरपोर्ट से रवाना होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शनिवार को सतना जिले के एक दिवसीय प्रवास रहेंगे. यहां आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव सतना शहर को 652 करोड़ 54 लाख रुपये लागत के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे. 

इन कामों की सौगात मिलेगी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सतना शहर में 31 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल सतना और 8 करोड़ 39 लाख रुपये लागत के धवारी क्रिकेट स्टेडियम के नवनिर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे. आई.एस.बी.टी. सतना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सतना शहर के 168 लाख 33 हजार रुपये लागत के 6 कार्यों का लोकार्पण और 484 करोड़ 21 लाख रुपये लागत के 6 विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे. 

भूमिपूजन भी होगा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शासकीय मेडिकल कॉलेज सतना में आयोजित कार्यक्रम में 383 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 650 बिस्तरीय नवीन चिकित्सालय भवन के निर्माण का भूमिपूजन करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव सतना में आयोजित विंध्य व्यापार मेला के कार्यक्रम में शामिल होंगे और मेले के स्टालों का भ्रमण भी करेंगे. मुख्यमंत्री शाम 4.50 बजे सतना एयरपोर्ट से प्लेन द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे.

ये भी पढ़ें चलती लग्ज़री मर्सिडीज बनी आग का गोला, परिवार के लोगों ने कूदकर बचाई जान, NH-30 पर मचा हड़कंप

Advertisement
Topics mentioned in this article