BJP MLA Dance: लाठी लेकर ग्रामीणों संग खूब थिरके BJP विधायक, दिवारी नृत्य का वीडियो हुआ वायरल

MP News: चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के विधायक का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वे लाठी लेकर ग्रामीणों के साथ नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MLA Dance Viral Video: मध्य प्रदेश के सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक दिवारी नृत्य करते नजर आ रहे हैं. वीडियो 2 दिन पुराना मझगवां ब्लॉक के नकैला गांव का बताया जा रहा है.

ग्रामीणों को नृत्य करते देख खुद को नहीं रोक पाए 

स्थानीय लोगों के अनुसार 28 अक्टूबर को विधायक गांव पहुंचे थे तभी यदुवंशी समाज के लोगों का परंपरागत दिवारी नृत्य चल रहा था. ऐसे में विधायक भी हाथ में लाठी ले कर ग्रामीणों संग परंपरागत नृत्य का आनंद लेते नजर आए. विधायक को अपने बीच पा कर ग्रामीणों में भी उत्साह देखा गया. इसी बीच ग्रामीण विधायक के नृत्य करने का वीडियो बना लिए और सोशल मीडिया में वायरल कर दिए.वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

क्या है दिवारी नृत्य

दीपावली के दूसरे दिन से एकादशी तक यदुवंशी समुदाय द्वारा दिवारी नृत्य का प्रदर्शन किया जाता है. भगवान श्रीकृष्ण के उपासक यह कलाकार ढोलक की थाप पर लाठियों से अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. यह नृत्य इतना सटीक होता है कि लाठियों का वार अचूक प्रतीत होता है. कलाकार एक महीने पहले से मौन धारण करते हैं और मंदाकिनी नदी में स्नान के बाद अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. यह सदियों पुरानी परंपरा है. हालांकि अब दिवारी नृत्य पर यदुवंशियों के अलावा अन्य ग्रामीण भी शामिल होने लगे है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Digital Arrest: रिटायर्ड बैंक मैनेजर को तीन घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट, उन्होंने उलटे ठगों को ही बातों में फंसा

ये भी पढ़ें ऑटो चालक बना हैवान, सवारी महिला से रेप का प्रयास, विरोध किया तो कर दिया मर्डर  

Topics mentioned in this article