मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट स्थित कामता में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. यहां स्वर्ण आभूषण कारीगर दिनेश सोनी की दुकान से दो अज्ञात चोर करीब 10 लाख रुपये कीमत के स्वर्ण आभूषण से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गए.
भगवान कामतानाथ मंदिर के नाम पर रची साजिश
जानकारी के अनुसार, कामता स्थित पटेल धर्मशाला में दिनेश सोनी की स्वर्ण आभूषण निर्माण की दुकान है. दो युवक दुकान पर पहुंचे और स्वयं को भगवान कामतानाथ मंदिर में दान के लिए आभूषण खरीदने वाला बताते हुए सोने का लॉकेट और चांदी की आंखें दिखाने की बात कही.
चालाकी से दुकानदार को किया अचेत
दुकानदार द्वारा जब लॉकेट और चांदी की आंखें दिखाई जा रही थीं, उसी दौरान दोनों शातिर चोरों ने किसी तरह की चाल चली, जिससे दिनेश सोनी अचानक अचेत हो गए. इसका फायदा उठाकर दोनों आरोपी दुकान में रखे स्वर्ण आभूषणों से भरा डिब्बा उठाकर मोटरसाइकिल से मौके से फरार हो गए.
होश आने पर चोरी का चला पता
करीब आधे घंटे बाद जब दुकानदार को होश आया, तो उन्होंने देखा कि दुकान से कीमती स्वर्ण आभूषण गायब हैं. इसके बाद तत्काल थाना चित्रकूट पुलिस को घटना की सूचना दी गई.
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है.