4 करोड़ का क्लेम लेने वाले 17 आरोपियों के खिलाफ CBI कोर्ट में चार्जशीट पेश, 7 फर्मों के नाम पर हुआ था भुगतान

MP News: सतना 4 करोड़ का क्लेम लेने वाले 17 आरोपियों के खिलाफ CBI कोर्ट में चार्जशीट पेश हो गया है. 7 फर्मों के नाम पर डेढ़ साल पहले भुगतान  हुआ था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना ओरिएंयटल इंश्योरेंस कंपनी में यहां 7 फर्मों के नाम पर 4 करोड़ के फर्जी क्लेम भुगतान के डेढ़ साल पुराने मामले में क्राइम ब्रांच ने 17 आरोपियों के खिलाफ जबलपुर में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है.  विशेष न्यायाधीश रुपेश कुमार गुप्ता ने आरोपियों को जमानती वारंट जारी कर 19 जनवरी को तलब किया है. 

वित्तीय अनियमितिताओं के इस केस में ओरिएंटल इंश्योरेंस कपंनी के तत्कालीन डिवीजनल मैनेजर आरसी परतेती और डेवलपमेंट ऑफिसर विजय कुमार मोंगिया समेत 17 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 420, 465, 467, 468, 471 एवं पीसी एक्ट की धारा-7, 13(2),13(1), (ए) के तहत सितंबर 2024 में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एफआईआर के बाद आरोपियों के सतना,जबलपुर और छिंदवाड़ा स्थित ऑफिस एवं आवासों पर छापे मारे गए थे.

ये है मामला 

मई 2022 में तेंदूपत्ता का गोदामों में संग्रहण करने वाली 7 फर्मों द्वारा ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी की सतना ब्रांच गोदामों को इंश्योरेंस कराया गया था. बीमा कंपनी ने फर्मों के 14 प्रोप्राइटर्स को पॉलिसी दी थी. बाद में प्रोप्राइटर्स ने दावा किया कि 13 -14 जून 2022 की दरमियानी रात शार्ट सर्किट से आग लगने से गोदामों में रखा तेंदूपत्ता जल गया. बीमा कंपनी ने सितंबर 2022 में 4 करोड़ रुपए की बीमा राशि का भुगतान कर दिया. 

कैसे खुली पोल

बीमा होने के कुछ ही समय बाद फर्मों में आग लगने एवं बीमा राशि के भुगतान में जल्दबाजी पर उच्च अधिकारियों को शंका हुई.  उच्च स्तरीय जांच कराई गई तो पता चला कि जिन गोदामों में शार्ट सर्किट होने से आग लगने का दावा किया गया, उन गोदामों में बिजली के कनेक्शन ही नहीं थे. मई 2024 में फर्जीवाड़े की शिकायत सीबीआई से की गई.  

Advertisement

इन पर दर्ज है केस

 जिन आरोपियों को सीबीआई ने आरोपी बनाया है,उनमें ओरिएंटल इंश्योरेंस के सतना संभाग के तबके  डिवीजनल मैनेजर आरसी परतेती, संभागीय डेवलपमेंट आफीसर  विजय कुमार मोंगिया, श्रीचंद्र अग्रवाल एजेंट (सतना), सर्वेयर एंड लास असेसर सुनील गर्ग (इंदौर),  इंवेस्टीगेटर बृजेश यादव,  मेसर्स एसके तेंदू लीवस के प्रोप्राइटर सुनील पांडेय, वीके ट्रेडिंग के अनिल पांडेय, विंध्याचल एंटरप्राइजेज के प्रशांत पांडेय, डीके ट्रेडिंग के दीपक पांडेय, आरएन ट्रेडिंग कंपनी के  रामनंद द्विवेदी और पीसी ट्रेडिंग के फक्कड़ के अलावा श्रीचंद्र अग्रवाल, राजराखन तिवारी, चंद्रबली दाहिया ,साजन वर्मा ,मनोज शर्मा और रन्नू पांडेय शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें पति ने ही पत्नी और अपने बच्चों को किया कि़डनैप, पुलिस ने चंगुल से छुड़ाकर आरोपियों को किया गिरफ्तार

Topics mentioned in this article