लिखा- मारपीट से परेशान हूं... और फिर फांसी पर झूल गया नाबालिग

MP News: सुसाइड नोट मिलने के बाद यह मामला अब मात्र आत्महत्या नहीं बल्कि प्रताड़ना व उकसाने का हो गया है. पुलिस अब आत्महत्या के लिए उकसाने की दिशा में जांच कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Satna Sucide Case: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक नाबालिग युवक के सुसाइड का मामला सामने आया है. सुसाइड के पहले नाबालिग ने एक नोट भी छोड़ा है. जिसमें उसने प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. पूरा मामला जिले के कोठी थाना क्षेत्र के पोंडी गांव का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

ये है मामला 

पोंडी गांव के 14 साल के नाबालिग के आत्महत्या किए जाने की घटना ने गांव में सनसनी फैला दी. अब इस मामले में मृतक के जेब से सुसाइड नोट मिला है. जिसके बाद घटना में नया मोड़ आ गया है.  20 मई की दोपहर करीब 3 बजे बच्चे ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जब उसकी बहन कमरे में पहुंची तो वह उसे फंदे से लटका हुआ देख हैरान रह गई. तुरंत उसने उसे नीचे उतारकर परिजनों को सूचना दी. घटना के तुरंत बाद कोठी थाना पुलिस को भी सूचित किया गया. प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिससे सनसनीखेज सच सामने आया है.

Advertisement

जिसमें बच्चे ने अपने आत्मघाती कदम की वजह स्पष्ट रूप से बताई है. इस नोट में दो युवकों के नामों का उल्लेख है जिसमें अभय सिंह पिता उदय सिंह निवासी पोंडी और प्रिंस पाठक पिता सिद्धू पाठक निवासी रोयनी का नाम शामिल है. 

Advertisement

मृतक के पिता ने बताया कि सुसाइड नोट में अमृत ने लिखा कि ये दोनों युवक उसे लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे गालियां देते थे, धमकी देते थे और उसकी मानसिक शांति भंग कर रहे थे. परेशान होकर उसने आत्महत्या करने का फैसला किया. मृतक के पिता शिवकुमार मिश्रा ने गुरुवार को कोठी थाने में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया कि ये दोनों आरोपी उनके बेटे को जानबूझकर मानसिक दबाव में डालते थे जिससे वह डरा-सहमा रहता था.

Advertisement

ये भी पढे़ं पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक और नक्सली ढेर

पुलिस ने शुरू की सुसाइड नोट की जांच

 पुलिस ने बताया कि दोनों नामजद युवकों की पहचान हो चुकी है और उन्हें नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जांच में मोबाइल चैट्स, कॉल डिटेल्स और गांव के अन्य बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके. पुलिस पीड़ित पिता की शिकायत और सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें Video: डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली को ढेर करने के बाद DRG जवानों ने मनाया शानदार जश्न, अफसर भी जमकर थिरके

Topics mentioned in this article