सतना के BJP सांसद ने क्रेन चालक को क्यों जड़ा थप्पड़? VIDEO वायरल; जानें पूरा मामला

Satna MP Ganesh Singh: सतना सांसद गणेश सिंह ने शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान हाइड्रोलिक क्रेन ऑपरेटर को थप्पड़ मार दिया. यह घटना तब हुई जब सांसद डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए हाइड्रोलिक मशीन से ऊपर उठाए गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

BJP MP Slaps Crane Driver: सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary) की जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी  (Run For Unity) कार्यक्रम के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब सतना सांसद गणेश सिंह ने एक हाइड्रोलिक क्रेन कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना शुक्रवार दोपहर शहर के सेमरिया चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर हुई, जहां सांसद माल्यार्पण कर रहे थे.

बता दें कि माल्यार्पण के लिए हाइड्रोलिक मशीन के जरिये सांसद (BJP MP Ganesh Singh) को ऊपर उठाया गया था. प्रतिमा पर माला डालने के बाद सांसद को उतारने के लिए क्रेन को जमीन पर लाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक से हाइड्रोलिक मशीन हवा में ही अटक गई, जिससे सांसद महोदय कुछ देर हवा में ही अटके रहे. साथ ही मशीने के झटके से असंतुलन की स्थिति बन गई और सांसद असहज हो गए. इससे नाराज होकर सांसद गणेश सिंह ने हाइड्रोलिक ऑपरेटर को बुलाकर चांटा मार दिया.

चालक का भी नाम है गणेश

बताया जा रहा है कि जिस कर्मचारी को थप्पड़ मारा गया, उसका नाम भी गणेश ही है. घटना के समय मौके पर भाजपा कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. अचानक हुई इस घटना से कुछ देर के लिए माहौल अजीब हो गया. फिलहाल इस घटना में सतना सांसद सुरछित हैं, किसी प्रकार की चोट उन्हें नहीं आई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव ने विदिशा के विकास को लेकर किए ये ऐलान; सांसद खेल महोत्सव का हुआ जोरदार शुभारंभ