Rajgarh: गांव में नहीं थी सड़क, तो सरपंच प्रतिनिधि ने त्यागे थे जूते-चप्पल... अब हो गया ये एक्शन

Rajgarh Bad Roads: गांव में सड़कों की हालत खस्ता होने के कारण एक सरपंच प्रतिनिधि ने अपने पैरों में कुछ भी पहनना त्याग दिया था. इन्होंने बालाजी से मन्नत मांगी थी कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, वे जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे. इस मामले में एक्शन हो गया है और इनका त्याग रंग लाया है. सरकार ने इस गांव की सड़क को बनाने के लिए संज्ञान लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गांव के लिए सड़क बनाने की मांग को लेकर सरपंच प्रतिनिधि ने त्याग दिया था चप्पल पहनना

Raigarh Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले की खिलचीपुर विधानसभा के भादाहेड़ी गांव की कुल जनसंख्या 2500 के लगभग है. यहां कई सरपंच जनप्रतिनिधि (Sarpanch Pratinidhi) आए और चले गए. लेकिन, यहां की खराब सड़क की हालत को नहीं सुधार पाए. जबकि, यहां स्कूल में पढ़ने के लिए आसपास के बच्चे भी आते हैं. इन लोगों को कीचड़ से लगातार गुजरना पड़ता है. इन सभी समस्याओं को देख सरपंच प्रतिनिधि गिरिराज दांगी ने बालाजी के मन्नत रखी कि जब तक गांव में रोड नहीं बन जाएगा, वहां तक चप्पल नहीं पहनूंगा. उनकी मन्नत चार महीने में ही विधायक हजारीलाल दांगी के प्रयासों से पूरी हो गई. अब गांव को नई सड़क की सौगात जल्द मिलने वाली है.

स्कूल जाने के लिए परेशान होते हैं बच्चे

चार करोड़ की लागत से बनेगी नई सड़क

हाल ही में मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा जारी सूची में इस गांव की सड़क भी शामिल है. यहां की तीन किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 4 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा. NDTV की टीम गांव भद्दाहेडी पहुंची, जहां देखा कि सरपंच प्रतिनिधि लगभग 4-5 माह से नंगे पैर ही घूमते है. ग्रामीणों ने बताया, 'हम तो 40 साल से रोड की तलाश कर रहे हैं. अब सुना है कि जल्द इसका काम होने वाला है.' 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Naxal Arrest: आखिरकार पकड़ा गया 10 जवानों को जान लेने वाला खूंखार नक्सली ताती, बस्तर में NIA को मिली बड़ी कामयाबी

Advertisement

भूमि पूजन तक नहीं पहनूंगा चप्पल-सरपंच प्रतिनिधि 

भादाहेड़ी गांव के सरपंच प्रतिनिधि गिरिराज दांगी ने सड़क बनने की बात पर कहा, 'जब तक विधायक जी आकर इसका भूमि पूजन नहीं कर देते है, मैं चप्पल नहीं पहनूंगा. रोड बनेगा, जब ही पहनूंगा. तब तक नंगे पैरों ही घूमूंगा.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 185 करोड़ की सड़क पर उतरा CM का हेलिकाॅप्टर, मोहन यादव ने रखी MP में विकास की नींव

Topics mentioned in this article