Tigers Masti Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व (Sanjay Tiger Reserve) के अंतर्गत आने वाले दुबरी रेंज में हाल ही में एक रोमांचकारी दृश्य कैमरे में कैद हुआ है. इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में चार व्यस्क बाघ (Adult Tigers) एक साथ अटखेलियां करते नजर आ रहे हैं. तपती धूप के बीच जंगल के बीचों-बीच ये बाघ एक-दूसरे के साथ खेलते, गर्जना करते और पूरे मस्ती वाले मुड में नजर आ रहे हैं.
संजय टाइगर रिजर्व में बाघों की मस्ती
बाघों के पास पहुंचे पर्यटक
वीडियो में बाघों की दहाड़ सुन पर्यटक पहले थोड़े सहमे जरूर, लेकिन यह नजारा उनके लिए जिंदगी भर की याद बन गया. लगभग 44 सेकंड का यह वीडियो पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. बाघों को इतने नजदीक से एक साथ देखना अपने आप में दुर्लभ अनुभव होता है, और यही कारण है कि लोग इस पल को लेकर खासे उत्साहित नजर आए.
बाघों की सक्रियता बढ़ी
संजय टाइगर रिजर्व के टूरिस्ट गाइड धर्मेंद्र भूर्तिया ने बताया कि इन दिनों पर्यटकों को बाघों के दीदार आसानी से हो रहे हैं. दुबरी रेंज में बाघों की सक्रियता बढ़ी है, जिससे लोगों में रोमांच भी बढ़ा है. पर्यटक न केवल खुद आ रहे हैं, बल्कि अपने परिचितों को भी आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- सरपंच और परिवार पर जानलेवा हमला,आधी रात को घर में घुसकर की मारपीट, कागजात भी छीनकर ले गए हमलावर
अभयारण्य में वन्यजीवों के लिए अनुकूल माहौल - डीएफओ
संजय टाइगर रिजर्व के डीएफओ राजेश कन्ना ने भी इस घटनाक्रम को पर्यावरणीय पर्यटन के लिहाज से सकारात्मक बताया. उन्होंने कहा कि बाघों की यह सहज उपस्थिति यह दर्शाती है कि अभयारण्य में वन्यजीवों के लिए अनुकूल माहौल बन रहा है. साथ ही, बाघों की झलक पाने के लिए पर्यटकों की संख्या में भी इस साल काफी इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें :- Sushasan Tihar: 'गेट आउट !', सुशासन तिहार में सीएम साय ने इंजीनियर की लगाई क्लास, महुआ पेड़ की छांव में लगाई चौपाल