Bhind News: मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) डॉ गोविंद सिंह (Dr Govind Singh) ने टीआई (TI) को घेरते हुए जमकर हमला बोला है. गोविंद सिंह ने टीआई रविन्द्र शर्मा पर कानून विरोधी कार्यप्रणाली के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि नियमानुसार लहार में आने वाली रेत की गाड़ियों को रोक रहे हैं टीआई. रेत नहीं आने से ग्रामीण क्षेत्र में रुके है शासकीय और अशासकीय विकास कार्य. पूर्व मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में रोजगार नहीं मिलने पर मजदूर पलायन कर रहे हैं. टीआई रेत से भरे दो हाइवा वाहन, ट्रैक्टर-ट्रॉली का सौदा हर रोज करा रहे हैं. इस बारे में गोविंद सिंह ने डीजीपी को पत्र लिखकर शिकायत की है और टीआई के खिलाफ गोपनीय जांच कराने की मांग उठाई है.
पत्र में क्या लिखा?
प्रति कैलाश मकवाना जी [IPS] महानिदेशक पुलिस पुलिस मुख्यालय भोपाल (मप्र) महोदय, भिण्ड जिले के लहार थाने के अन्तर्गत रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी लहार द्वारा रेत की विधिवत रायल्टी चुकाकर, अण्डर लोड दतिया जिले की रेत खदानों से आने वाले वाहनों को विक्रय हेतु लहार क्षेत्र में पिछले एक वर्ष से नहीं लाने दे रहे हैं. जो वाहन मालिक विधिवत रायल्टी चुकाकर रेत लाता भी है तो उसे चालान काटने एवं वाहन जब्ती की धौंस देकर वापिस करा देते हैं. परन्तु रात्रि के समय प्रतिदिन 2 हाईवा ट्रक 70000/- हजार रूपये प्रति ट्रक एवं 6 ट्रैक्टर ट्राली 15000/- रूपये प्रति ट्रैक्टर ट्राली चक्कर के हिसाब से विक्रय कर रहे हैं. जबकि लहार से 15 कि0मी0 की दूरी पर दतिया जिले की रूहेरा एवं भीकमपुरा रेत खदान से प्रति हाईवा ट्रक 12000 रूपये एवं प्रति ट्रेक्टर ट्राली 1500 रूपये रायल्टी देकर लेकर आते हैं.
रविन्द्र शर्मा नगर निरीक्षक लहार द्वारा इस प्रकार मनमाने रूप से लहार सहित उसके आसपास के लगभग 80 ग्रामों में शासकीय एवं अशासकीय विकास कार्य तथा प्रधानमंत्री आवास बगैर रेत के रूक गये हैं. इस संबंध में मैंने पुलिस अधीक्षक भिण्ड से अनेकों बार चर्चा की परन्तु ऐसा प्रतीत होता है कि लहार पुलिस के इस कार्य में उनकी भी मौन स्वीकृति है. लहार क्षेत्र में शासकीय एवं अशासकीय विकास कार्य पूर्ण से से अवरूद्ध होने के कारण क्षेत्र के सैकडों मजदूर, कारीगर रोजगार की तलाश में पलायन कर चुके हैं. इसके साथ-साथ छोटे-छोटे व्यापारियों के कारोबर बंद होने से अनेकों परिवार भूखों मरने की स्थिति में आ गये हैं. अतः आपसे अनुरोध है कि जानकारी के सम्बन्ध में गोपनीय जांच कराये ताकि आपको वास्तविकता का पता चल सके. तथा आप लहार पुलिस की इस मनमानी कार्यवाही पर रोक लगाकर लहार क्षेत्र में विधिवत तरीके से रोजी रोटी कमाने वाले मजदूरों, कारीगरों एवं छोटे व्यापारियों को न्याय प्रदान कराने का कष्ट करें.
यह भी पढ़ें : MP New DGP: 3.5 साल में हुआ था सात बार तबादला, ऐसा रहा नए DGP कैलाश मकवाना का सफर
यह भी पढ़ें : NIA Raid : छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में NIA की छापेमारी, यहां हुआ एक्शन
यह भी पढ़ें : Weather News : ग्वालियर जू में जानवरों को सताने लगी ठंड, प्रबंधन ने सर्दी से बचाने के ये उपाय किए
यह भी पढ़ें : Selena Gomez Engagement : करोड़ों का टूटा दिल... सेलेना ने बेनी से की सगाई, शेयर की रिंग की Pics