Sanchi Milk: सांची ने दूध लेकर 6 महीने से किसानों को नहीं किया भुगतान, कंपनी के खिलाफ अन्नदाताओं ने खोला मोर्चा

Farmers News: बालाघाट जिले के किसान सांची दूध संघ से परेशान है. उनका कहना है कि संघ ने पिछले से 6 महीने से भुगतान पूरा नहीं किया है. इसको लेकर किसानों ने 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का ऐलान किया है. आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अपनी परेशानी को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कृषि प्रधान बालाघाट (Balaghat) जिले में दूध उत्पादक किसानों की मदद कर उनकी आय को बढ़ाने के लिए सरकार ने सहकारी दुग्ध समिति (co-operative milk society) का निर्माण कराया है. जिले भर की विभिन्न दुग्ध समिति किसानों से दूध लेकर उस दूध को सहकारी दुग्ध संघ बालाघाट के माध्यम से सहकारी दुग्ध संघ जबलपुर (Jabalpur) को बेचती है. जबलपुर दुग्ध संघ से दूध के पैकेट बनाकर पूरे जबलपुर संभाग में वितरित किया जाता है. लेकिन, सांची दूध संघ (Sanchi Milk Society) ने किसानों को उनके दूध का पैसा 6 तक नहीं दिया है. इसको लेकर किसानों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है.

समितियों का अटकाया भुगतान

ग्वालियर के जो समितियां सहकारी दूध संघ, जबलपुर को दूध बेचने का काम कर रही है, उन्हें दूध का भुगतान समय पर नहीं मिल पा रहा है. इसके कारण सहकारी दूध समिति ने एक बार फिर अपना आक्रोश प्रकट करते हुए भुगतान की मांग की है.इस संबंध में सांची दूध संघ जबलपुर से जिले की दूध समितियों को 6 महीनों से भुगतान नहीं मिला है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर मुठभेड़, अब तक 18 नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद

Advertisement

कार्यालय प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

मामले में 6 महीने से परेशान दूध समितियों ने बालाघाट में क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधक माधुरी सोनेकर को ज्ञापन सौंपा है. दूध समिति प्रतिनिधियों ने कार्यालय में भुगतान नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए 6 माह के रूके लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के भुगतान की मांग की और भुगतान नहीं मिलने पर आगामी 30 मार्च से दूध देना बंद कर देने की चेतावनी दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- ग्वालियर में बीएसएफ के आईजी को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

Topics mentioned in this article