विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने जारी की पहली सूची, देखिए लिस्ट

BJP के 39 सीटों पर उम्मीदवार के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी पहली ऐसी राजनीतिक दल है, जिसने अपने उम्मीदवारों की घोषणा चुनाव से क़रीब 2-3 महीने पहले कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

एक ओर जहां BJP और कांग्रेस चुनावी तैयारियों में तेज़ी से जुटी हुई है तो वहीं समाजवादी पार्टी भी इस तैयारी में पीछे नहीं है. उत्तर प्रदेश से सटी हुई चार सीटों पर समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. BJP के 39 सीटों पर उम्मीदवार के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी पहली ऐसी राजनीतिक दल है, जिसने अपने उम्मीदवारों की घोषणा चुनाव से क़रीब 2-3 महीने पहले कर दी है. हालांकि बहुजन समाज पार्टी भी अपने कई उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. लेकिन समाजवादी पार्टी ने ख़ास तौर पर निवाड़ी छतरपुर दतिया और भेंट ज़िलों से इसकी शुरुआत की.

निवाड़ी विधानसभा सीट (46) से पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव, छतरपुर के राजनगर (50) से बृजगोपाल पटेल उर्फ बबलू पटेल, दतिया की भांडेर (21) विधानसभा सीट से रिटायर्ड जिला जज आरडी राहुल (अहिरवार) और भिंड की मेहगांव विधानसभा सीट से बृजकिशोर सिंह गुर्जर को प्रत्याशी बनाया गया.

Advertisement

निवाड़ी विधानसभा से समाजवादी पार्टी की ओर से मीरा दीपक यादव होगी प्रत्याशी. मीरा यादव 2008 से 2013 तक एक पंचवर्षीय पूर्व में इस विधानसभा से विधायक रह चुकी है, तब क़रीब 14 हज़ार वोटों से जीत दर्ज की थी.   समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशी मीरा दीपक यादव को निवाड़ी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है. उनके पति दीप नारायण यादव उत्तर प्रदेश की गरौठा से विधायक रह चुके हैं और अखिलेश यादव के बेहद करीबियों में से एक हैं.

Advertisement

फ़िलहाल समाजवादी पार्टी को अपनी ज़मीन मज़बूत करने के लिए काफ़ी चेहरों पर मंथन करना पड़ेगा क्योंकि जिस तरीक़े से BJP कांग्रेस तैयारियों में जुटी है दोनों ही पार्टियां नहीं  की कोई थर्ड फ़्रंट  आकर वोटों का बँटवारा कर सके हालाँकि आम आदमी पार्टी भी कहीं न कहीं इसी कोशिश में जुटी हुई है थर्ड फ़्रंट के तौर पर ज़मीन तलाशने के लिए समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी में टक्कर देखी जा सकेंगी.

Advertisement
Topics mentioned in this article