सरपंच ने 30 लोगों के साथ मिलकर की शख्स की बेरहमी से पिटाई, दोनों पैर तोड़े, लगाया ये आरोप

MP NEWS: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक सरपंच ने 30 से अधिक लोगों के साथ मिलकर एक ग्रामीण की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसके दोनों पैर टूट गए. आरोप है कि सरपंच को शक था कि ग्रामीण अवैध शराब बेचता है. पीड़ित ने पुलिस पर भी निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सरपंच ने 30 लोगों के साथ मिलकर की शख्स की बेरहमी से पिटाई

Sagar Crime: मध्य प्रदेश के सागर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सरपंच और उसके साथियों ने ग्रामीण के साथ बेरहमी से मारपीट की. आरोप है कि पथरिया ग्राम पंचायत के सरपंच प्रमोद यादव ने 30 से अधिक लोगों के साथ मिलकर गंगा प्रजापति नामक युवक पर जानलेवा हमला किया. इस दौरान गंगा के दोनों पैर टूट गए और उसे गंभीर चोटें आई हैं. 

घटना रविवार देर रात लगभग 2 बजे की है. पीड़ित गंगा प्रजापति ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ एक ढाबे पर खाना खाने गया था. खाना खाने के बाद जब दोनों वापस लौट रहे थे, तभी अचानक सरपंच प्रमोद यादव 30 से अधिक लोगों के साथ वहां आ धमके और गंगा को पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. गंगा के अनुसार, सरपंच को शक था कि वह अवैध शराब बेचता है और इसी शक के आधार पर उसके साथ मारपीट की गई. 

गंभीर रूप से घायल गंगा प्रजापति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर है और पूरे शरीर में कई जगह गहरी चोटें आई हैं. गंगा की हालत गंभीर बनी हुई है.

पीड़ित ने पुलिस पर भी लगाए आरोप 

पीड़ित ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. गंगा का कहना है कि सिविल लाइन थाना पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और उल्टा पीड़ित पक्ष के खिलाफ ही काउंटर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है. गंगा का कहना है कि मारपीट सिर्फ उसके साथ हुई, लेकिन पुलिस दोनों पक्षों पर मामला दर्ज करने का कह रही है, जो न्याय के खिलाफ है.

Advertisement

क्या बोली पुलिस? 

वहीं दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 
इस घटना के बाद पीड़ित के परिजनों में आक्रोश का माहौल है. परिजनों का कहना है कि सरपंच जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा की गई ऐसी बर्बरता निंदनीय है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. फिलहाल गंगा प्रजापति अस्पताल में भर्ती है और मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें :- Katni CSP Controversy: ख्याति मिश्रा के विवादित मामले को लेकर जांच करने पहुंचे DIG, कहा - दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Advertisement
Topics mentioned in this article