तहसीलदार का बाबू किसान से मांग रहा था घूस, चालाक अन्नदाता ने लोकायुक्त पुलिस से रंगे हाथों करवाया गिरफ्तार

Tehsildar Clerk  Arrested Taking Bribe :  मध्य प्रदेश के सागर में चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए तहसीलदार का रीडर (बाबू) रंगे हाथों पकड़ा गया है. जमीन नामांतरण के एवज में किसान से रिश्वत मांगी थी. किसान ने पूरे मामले का मीडिया के सामने खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sagar Lokayukta Police Action :  किसान से घूस लेना घूसखोर बाबू को महंगा पड़ गया. सागर के इस किसान ने बाबू को ऐसा सबक सिखाया कि अब शायद ही, वो कभी किसी से घूस की मांग करेंगे. मीडिया के सामने आकर किसान हरिराम यादव ने पूरी कहानी बताई है. दरअसल, सागर जिले के जेसीनगर के तहसील कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार के रीडर को लोकायुक्त टीम की ने चार हजार की रिश्वत लेते रगेहाथों गिरफ्तार किया है.जानकारी के अनुसार, जेसीनगर तहसील कार्यालय में सेमाढाना सर्किल में पदस्थ रीडर रमेश आठिया ने आवेदक हरिराम यादव  निवासी सिंगारमुंडी से जमीन नामांतरण की एवज में चार हजार रुपये की रिश्वत की मांग की. आवेदक हरिराम यादव पिछली कई दिनों से जमीन नामांतरण करवाने के लिए तहसीलदार के लीडर के चक्कर लगा रहा था. तहसीलदार के रीडर ने आवेदक से नामांतरण के लिए चार की रिश्वत की मांग की थी.

भारी पड़ा किसान की मेहनत की रकम लेना

इसके बाद, आवेदक हरिराम यादव ने सागर लोकायुक्त कार्यालय में आवेदन देकर  शिकायत की थी. शिकायत के बाद लोकायुक्त सागर की टीम ने आवेदक की शिकायत की जांच की और वह सही पाई गई, जिसके बाद मंगलवार को लोकायुक्त की टीम ने जैसीनगर कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार के रीडर रमेश आठिया को चार हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

किसान पिछले कई दिनों से लगा रहा था बाबू के चक्कर 

आवेदक हरिराम यादव ने बताया कि हमारा जमीन का नामांतरण होना था हम उनके लिए कागज देते थे, तो यह अलमारी में रख लेते थे और पैसों की मांग करते थे पांच हजार रुपये की मांग की थीं जिसमे एक हजार रुपए दे चुकी थी चार हजार आज दिए. लोकायुक्त निरीक्षक के.पी. एस. बैन ने बताया कि फरियादी आवेदक द्वारा लिखित आवेदन पुलिस अधीक्षक सागर को प्रस्तुत किया था, जिसमें लिखा था कि मैने अपनी जमीन बंटवारे के तहत अपने बच्चों के नाम कर दी है, जिसके नामांतरण के एवज में जैसीनगर तहसील के सेमाढाना सर्किल में पदस्थ बाबू रमेश आठिया पांच रुपये की मांग कर रहे है, जिसके एक हजार रुपए दे दिए. चार हजार रुपये लेकर मंगलवार को तहसील कार्यालय बुलाया है, जिसकी शिकायत की पुष्टि के उपरांत  मंगलवार को फरियादी के आवेदन पर चार हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी .

Advertisement

ये भी पढ़ें- LPG Price Hike : गैस की कीमत और कच्चे तेल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर घिरी सरकार, कांग्रेस के साथ जनता ने खोला मोर्चा

Advertisement

ये भी पढ़ें- Income Tax Notice: मजदूर को आया 314 करोड़ रुपए का Income Tax Notice, नोटिस देख पत्नी को चढ़ा बुखार