Sagar Fire: सागर में कबाड़ फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 20 फीट तक उठीं लपटें, दमकल की 24 गाड़ियों ने 8 घंटे में पाया काबू

Sagar Junk Factory Fire: सागर में कबाड़ फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना के बाद 11 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Junk Factory Fire in Sagar: सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र सिद्गुवां में शनिवार रात एक कबाड़ फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री से लगभग 20 फीट ऊंची आग की लपटें उठने लगीं. आग की भयावहता का आलम यह था कि फैक्ट्री परिसर में मौजूद चौकीदार घबराहट में बेहोश हो गया. उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

कबाड़ फैक्ट्री में लगी भीषण आग

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. जानकारी मिलते ही मकरोनिया नगर पालिका की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्र की बिजली सप्लाई एहतियातन बंद कर दी गई, क्योंकि फैक्ट्री के पास ही एक बड़ा ट्रांसफॉर्मर स्थित था, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी.

Advertisement

11 दमकलों ने घंटों बाद पाया काबू

स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए एसडीएम अदिति यादव, तहसीलदार, सीएमओ सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्यों की निगरानी की. नगर निगम सागर की तीन फायर ब्रिगेड गाड़ियों के अलावा कर्रापुर, गढ़ाकोटा, रहली, खुरई, मालथौन, बरोदियाकलां, बांदरी और सेना से भी एक-एक दमकल वाहन बुलाए गए. कुल मिलाकर 11 से अधिक दमकल वाहनों ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 12 बजे आग पर काबू पाया.

Advertisement

भारी नुकसान की आशंका

बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री आकाश जैन के स्वामित्व में है. आग से फैक्ट्री को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि राहत की बात यह रही कि आग के चलते कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारणों की जांच पुलिस और प्रशासन द्वारा की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी गड़बड़ी के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है.

ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: अंकतालिका में बड़ा उलेटपेर, MI को लगा झटका, PBKS ने लगाई लंबी छलांग, जानें टॉप 4 में कौन सी टीम कहां?

Topics mentioned in this article