Sagar Dowry Case: मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां दहेज प्रताड़ना से परेशान एक महिला ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं, पुलिस को मृतका के हाथ पर भी कुछ नाम लिखे हुए मिले, जिन्हें साक्ष्य के तौर पर जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कुएं में मिला नवविवाहिता का शव
यह घटना सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के मुड़ारी गांव की है. रविवार सुबह गांव में तब हड़कंप मच गया जब लोगों ने कुएं में एक महिला का शव देखा. पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान 25 वर्षीय पिंकी आठ्या के रूप में हुई. जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें पिंकी ने अपने पति हरिकिशन और ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए.
सुसाइड नोट में लिखा– “अब हिम्मत नहीं बची”
सुसाइड नोट में पिंकी ने अपनी पीड़ा साफ शब्दों में लिखी है. उसने लिखा कि “पति हरिकिशन और पूरा घर मुझे मारता-पीटता है. आज फिर बहुत मारा. मेरे पापा ने दहेज में गाड़ी और 6 लाख रुपए दिए, फिर भी कहते हैं कि तुम्हारे पापा ने क्या दिया. जमुनिया में मेरे पापा को भी गालियां दीं.”
नोट में आगे लिखा कि “हमारी शादी 2021 में हुई थी, कोई बच्चा नहीं है. पति ने कई बार मुझे कुएं में गिराने की कोशिश की. फोन लगाने नहीं देता और किसी से बात करने भी मना करता है. मैंने सोचा था कि वह सुधर जाएगा, इसलिए शिकायत नहीं की. लेकिन आज बहुत मारा… अब हिम्मत नहीं बची.”
ये भी पढ़ें- प्रिंसिपल बना खलनायक! छात्रा को इतना पीटा कि हो गई बेहोश, हाथ भी फ्रैक्चर
हथेली पर लिखे नाम भी बने सबूत
बताया जा रहा है कि पिंकी ने आत्महत्या से पहले अपने हाथ की हथेली पर कुछ नाम लिखे थे. पुलिस ने इन्हें अहम साक्ष्य मानते हुए जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी अंजलि उदेनिया ने बताया कि “नवविवाहिता का शव कुएं से बरामद किया गया है. मौके से सुसाइड नोट मिला है जिसमें ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप हैं. मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.”
ये भी पढ़ें- सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा: पत्नी छोड़ करवा चौथ पर गर्लफ्रेंड को करा रहा था शॉपिंग, जब बीवी ने पकड़ा तब...