Run for Unity: एकता दौड़ को हरी दिखाएंगे 'मोहन-विष्णु', फिटनेस मंत्र और यूनिटी की शपथ भी दिलाएंगे

Rashtriya Ekta Diwas 2024: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर होने वाली ‘Run for Unity’ इस बार 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम हर साल 31 अक्टूबर को “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर ‘Run for Unity’ का आयोजन करते हैं. दीपावली की वजह से इस बार 29 अक्टूबर यानि मंगलवार को ‘Run for Unity’ का आयोजन किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

National Unity Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने "मन की बात" कार्यक्रम में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary) की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस (Rashtriya Ekta Diwas) पर होने वाली रन फॉर यूनिटी" (Run for Unity) इस बार 29 अक्टूबर को आयोजित करने की घोषणा की है. इसी तारीख को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान एकता दिवस की शपथ भी दिलवायी जाएगी. सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन छत्तीसगढ़ के रायपुर में तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव से  29 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगें. यह दौड़ सुबह 7 बजे से तेलीबांधा तालाब से प्रारंभ होकर गौरेया चौक में समाप्त होगी. वहीं मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव टीटी नगर में सुबह 9 बजे रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाएंगे.

Advertisement

एकता और फिटनेस का मंत्र अपनाएं : सीएम मोहन

31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के दिन ही दीपावली का पर्व भी है. इस वजह से 29 अक्टूबर को रन ऑफ यूनिटी का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने और देश की एकता के मंत्र के साथ ही फिटनेस के मंत्र को भी हर तरफ फैलाने की अपील की है.

Advertisement
राष्ट्रीय एकता दिवस पर होने वाली शपथ और रन फॉर यूनिटी के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिलों में भी इन आयोजन को और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है. जिन जिलों में विधानसभा उप चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, वहाँ आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है.

भोपाल में रन फॉर यूनिटी का रूट ऐसा तय किया गया है खेल स्टेडियम से कमला नेहरू स्कूल होकर टॉप एण्ड टाउन, रोशनपुरा चौराहा से वापस अपैक्स बैंक होते हुये खेल स्टेडियम पर दौड़ का समापन होगा.

Advertisement

एकता और अखंडता की महत्वपूर्ण सीख : सीएम विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोगों से रन फॉर यूनिटी में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन हमें भारत की एकता और अखंडता की महत्वपूर्ण सीख देता है. 31 अक्टूबर को दीवाली होने के कारण इस बार हम 29 अक्टूबर को यह आयोजन कर रहे है.

उन्होंने कहा कि यह आयोजन हम सबको अपने देश की विविधताओं में एकता का महत्व समझाता है और हमें एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. सरदार पटेल ने जिस संकल्प और साहस के साथ राष्ट्र को एकजुट किया, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायी है.

उन्होंने कहा कि हम सभी इस दौड़ में सम्मिलित होकर उनके सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्प लें. रन फॉर यूनिटी में भाग लेकर हम सभी एकजुटता, अखंडता और अपने राष्ट्र के प्रति असीम श्रद्धा को प्रदर्शित करें.

यह भी पढ़ें : रन फॉर यूनिटी : एकता के लिए दौड़ा देश

यह भी पढ़ें : Diwali 2024: सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी दिवाली की बधाई, कहा-Vocal for Local को करें प्रमोट

यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Day: 4 दिनों तक उत्साह से मनाया जाएगा MP का 69वां स्थापना दिवस, CM ने बताया ये है प्लान

यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले MP को 20,000 करोड़ रुपये के रोड़ प्रोजेक्ट्स का गिफ्ट, गडकरी ने भोपाल में की थी घोषणा