भिंड में बाबा साहेब अंबेडकर और मनुस्मृति को लेकर बवाल, छाया चित्र जलाने का प्रयास, Video Viral

Bhind News: वीडियो वायरल होने के बाद दलित समाज और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया. वहीं भीम आर्मी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: भिंड जिले में मनुस्मृति चिन्ह और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर चल रहा विवाद एक बार फिर उग्र रूप में सामने आया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव वीडियो के दौरान बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र को जलाने के प्रयास का वीडियो वायरल होने के बाद जिले में सामाजिक तनाव की स्थिति बन गई. वीडियो सामने आते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

बाबा साहेब के छाया चित्र जलाने का प्रयास

जानकारी के अनुसार, सवर्ण समाज से जुड़े युवक विनीत शर्मा उर्फ बंटी द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से 'जिला भिंड जय श्री राम' शीर्षक के साथ फेसबुक लाइव किया गया था. लाइव वीडियो में बाबा साहेब के छाया चित्र को जलाने का प्रयास किए जाने का आरोप है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद दलित समाज और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया. आरोपी बीच बाजार पुलिस से छुपते हुए डॉ. अंबेडकर के छाया चित्र को जलाने के लिए बीच बाजार में में आगे बढ़ रहा था. जिसको कोतवाली पुलिस ने भाप लिया. पुलिस ने छाया चित्र जलाने की कोशिश करने पर उसे दबोच लिया. जिससे बड़ी घटना टल गई.

कोतवाली थाने में FIR दर्ज

वीडियो फेसबुक पर लाइव वायरल होने के बाद मेहगांव थाना क्षेत्र के हरसिंहपुरा गांव निवासी बलवीर बौद्ध ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. फरियादी के अनुसार, विनीत शर्मा उर्फ बंटी ने अंबेडकर का छाया चित्र जलाने का प्रयास किया, जिससे सामाजिक भावनाएं आहत हुई हैं. शिकायत में आरोप लगाया गया कि यह कृत्य जानबूझकर जातिगत बैमनस्यता फैलाने और समाज में घृणा व तनाव पैदा करने के उद्देश्य से किया गया.

आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने विनीत शर्मा उर्फ बंटी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. एफआईआर दर्ज कराने को लेकर भीम आर्मी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पहुंचे थे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. उधर एफआईआर दर्ज होने के बाद सवर्ण समाज के कुछ लोगों में भी रोष देखा जा रहा है. सवर्ण समाज के संगठनों ने इस कार्रवाई के विरोध में आंदोलन की रणनीति बनानी शुरू कर दी है, जिससे जिले का माहौल और अधिक संवेदनशील हो गया है.

Advertisement

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी प्रकार की भड़काऊ गतिविधि, अफवाह या कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि जिले में शांति और सामाजिक सौहार्द कायम रखा जा सके.

ये भी पढ़ें: Happy New Year 2026 Wishes: नए वर्ष का ये प्रभात... इन शानदार मैसेज-शायरियों के साथ अपनों को भेजे नए साल की बधाई और शुभकामनाएं

Advertisement

ये भी पढ़ें: Success Story: सफलता उम्र की मोहताज नहीं... 6 वर्षीय दीपांशा सिंह ने रचा इतिहास, बनी MP की सबसे कम उम्र की कूडो खिलाड़ी 

Topics mentioned in this article